मुल / नासिर खान:-
मुल तहसील के भिमवाडी निवासी सेवानिवृत्त उपकेंद्र प्रमुख सुनिल कालिदास गेडाम (60 वर्ष) की हत्या कर लूटपाट किए जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है।Murder
Bhimwadi resident Sunil Gedam murdered: Man who was with him arrested
जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर की रात गेडाम अपने साथी के साथ सावली मार्ग स्थित रान संपन्न ढाबे पर भोजन कर मुल लौट रहे थे। इसी दौरान आकापुर मोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल, चप्पल और मोबाइल फोन सड़क किनारे मिले। प्रथमदृष्ट्या यह घटना सड़क दुर्घटना जैसी प्रतीत हुई।
मगर रातभर घर न लौटने पर परिजनों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों ने मोटरसाइकिल और मोबाइल देखकर यह सामान गेडाम का ही होने की पुष्टि की और हत्या की आशंका जताई।
बताया जाता है कि सुनिल गेडाम के गले में सोने की चैन और हाथों में अंगूठियां हमेशा रहती थीं, जिनकी कीमत लगभग ढाई से तीन लाख रुपये बताई जा रही है। इन्हीं गहनों की लूट को हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर खोजबीन शुरू की और कुछ ही घंटों में पास के नाले से गेडाम का शव बरामद कर लिया। इस मामले में उनके साथ रहा व्यक्ति संदिग्ध पाया गया, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।
इस हत्या प्रकरण से भिमवाडी सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत और शोक का वातावरण है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
0 comments:
Post a Comment