बल्लारपुर /संवाददात :-
बल्लारपुर उपक्षेत्र की भुमिगत खदान में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर की रात ड्यूटी पर आए वेकोलि कर्मी पंप ऑपरेटर हेमराज ढवस (उम्र 35 वर्ष, निवासी रामपुर) की खदान में झूले से गिरकर मौत हो गई।
Death of WCL workers in quarry accident
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेमराज ढवस पिछले दो दिनों से ड्यूटी पर नहीं थे। 1 अक्टूबर की रात उन्होंने रात पाली ड्यूटी के लिए हाजिरी लगाई। इसके बाद वह झूले से खदान के भीतर जा रहे थे। झूला करीब 20 फीट नीचे ही गया था कि अचानक उसमें तेज आवाज आई। झूला चालक ने तुरंत झूला रोककर ऊपर खींच लिया।
लेकिन उस समय झूले का दरवाज़ा खुला हुआ था और हेमराज झूले में नहीं मिले। बाद में तलाश करने पर वे लगभग 580 फीट नीचे मृत अवस्था में पाए गए। उनके शरीर पर गंभीर चोटें और घाव के निशान थे।
इस घटना से पूरे वेकोलि क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक हेमराज ढवस की मौत ने खदान सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0 comments:
Post a Comment