Ads

1933 / 1936 में सावली जाते समय मुल मे ठहरे थे गांधी.

मुल / नासीर खान :- लगभग पिछले 10 वर्षों से  2 आक्टों.की सुबह  मुल स्थित ऐतिहासिक स्थल गांधी चौंक मे सुमधूर आवाज़ मे सामुदायीक प्रार्थना गुंजती रही है. कल 2 आक्टो. को भी सुबह 6 बजे होगी सामुदायिक  प्रार्थना जिसमे उपस्थित होकर ऐतिहासिक परंपरा को कायम रखने का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है.
मुल शहर के मध्य में एक स्थल है वह है गांधी चौक जहां कभी महात्मा गांधी कुछ समय के लिए ठहरे थे ईस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाए रखने के लिए 24 डिसें.1961 में गांधी प्रतिमा का अनावरण महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हान के हाथों तत्कालीन बांधकाम मंत्री दादा साहेब कन्नमवार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ था. कै.सितारामजी गोगिरवार ईनके स्मरण में नामदेव सोमन्नाजी गोगिरवार ने गांधी प्रतिमा भेंट की थी जिसे जहां गांधी ठहरे थे उसी जगह स्थापित कर ईस चौक को गांधी चौक के नाम से अमर  कर दिया गया.
             सन 1933 एंवम 1936 में ऐतिहासिक ग्राम सावली जाते समय गांधींजी मुल मे ठहरे थे आज भी गांधीजी की प्रतिमा उन दिनों की यादे ताजा कर देती हैं ईन्ही यादों को कायम रखने के लिए कला निकेतन के अशोक येरमे एंव श्रमिक एल्गार के विजय सिध्दावार ने 10 साल पहले 2 आक्टों. को सामुदायीक प्रार्थना का उपक्रम शुरू किया था. बरसात मे भी बिना रूके यह प्रार्थना संगीत वाद्य के साथ होती रही है और 2 आक्टों.को भी सुबह 6 बजे होने जा रही हैं जिसमें सभी को उपस्थित रहने तथा ऐतिहासीक परंम्परा को बनाए रखने का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment