मूल / नासीर खान:-दि.19 की रात 9 बजे फिर आकापुर के मशहुर खतरनाक मोड पर एक ट्रक पल्टी खा गया जिसमे चालक के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है. ट्रक बिस चक्का था जिसका नं. सी जी 10, सि ए 9767 यह ट्रक छत्तीसगढ़ का है. ट्रक रायपुर से चंद्रपुर कोयला भरकर जा रहा था के रात में वह उसी मोड पर पलटी खा गया जहां अबतक पचासों ट्रक पलटी खा चुके है. मोड की समस्या वर्षो पुरानी है जिसे हल ना प्रशासन कर रहा है ना शासन.
इस खतरनाक मोड का ईलाज ना संबधित विभाग के पास है ना ही सरकार के पास है. इस मोड की समस्या अगर कोई हल कर सकता है तो वह है इस क्षेत्र के विधायक मुनगंटीवार , पता नही उनकी नज़र मे यह मोड कब आता है. हो सकता है इस मोड की समस्या को भाजपा के स्थानिय नेताओं ने कभी मुनगंटीवार के सामने रखा ही ना हो. बायपास ,चौपदरीकरण की मांग होती है लेकीन ईस मोड पर जहां हर आठ,पंद्रह दिन मे ट्रक पलटी खाते हैं उस मोड की समस्या हल करने की ओर न कोई ध्यान देता है ना कोई मांग करता है. लगता किसी दिन ट्रवल्स या एस टी बस पलटी खा कर प्राण हानी होने पर ही इस मोड की समस्या पर गंभीरता पुर्वक विचार किया जाएगा.
0 comments:
Post a Comment