Ads

आकापुर के खतरनाक मोड पर बीस चक्का पलटी:कुंभकर्ण की नींद सो रहा शासन प्रशासन

मूल / नासीर खान:-दि.19 की रात 9 बजे फिर आकापुर के मशहुर खतरनाक मोड पर एक ट्रक पल्टी खा गया जिसमे  चालक के घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है. ट्रक बिस चक्का था जिसका नं. सी जी 10, सि ए  9767 यह ट्रक  छत्तीसगढ़ का है. ट्रक रायपुर से चंद्रपुर कोयला  भरकर जा रहा था के रात में वह उसी मोड पर पलटी खा गया जहां अबतक पचासों ट्रक पलटी खा चुके है. मोड की समस्या वर्षो पुरानी है जिसे हल ना प्रशासन कर रहा है ना शासन.
 Ten wheels overturned at a dangerous turn: Government administration sleeping like Kumbhakarna
             इस खतरनाक मोड का ईलाज ना संबधित विभाग के पास है ना ही सरकार के पास है. इस मोड की समस्या अगर कोई हल कर सकता है तो वह है इस क्षेत्र के विधायक मुनगंटीवार , पता नही उनकी नज़र मे यह मोड कब आता है. हो सकता है  इस मोड की समस्या को भाजपा के स्थानिय नेताओं ने कभी मुनगंटीवार के सामने रखा ही ना हो. बायपास ,चौपदरीकरण की मांग होती है लेकीन ईस मोड पर जहां हर आठ,पंद्रह दिन मे ट्रक पलटी खाते हैं उस मोड की समस्या हल करने की ओर  न कोई ध्यान देता है ना कोई मांग करता है. लगता किसी दिन ट्रवल्स या एस टी बस पलटी खा कर प्राण हानी होने पर ही इस मोड की समस्या पर गंभीरता पुर्वक विचार किया जाएगा.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment