चंद्रपूर (संवाददाता):-शैलेश बागला, हसन इलेक्ट्रीकल्स के मालक हसन अली अकबर अली तथा आदर्श पेट्रोल पम्प के मालक के बेटे शैलेश दरबार द्वारा डॉ. भुपेद लोढिया के साथ चारसोबिसी की गई है। ऐसी शिकायत डॉ. मुपेंद्र लोडिया द्वारा सि.टी. पोलीस स्टेशन मे कि गई है। डॉ. सुपेंद लोढिया की सहमालकी की दो दुकाने आराधना ड्रेसेस के सामने बागला सदन कॉम्प्लेक्स पहले माले पर है। जिसमे से एक दुकान डॉ भुपेंद लोडिया तथा दूसरी दुकान उनकी परमपत्नी डॉ. वसुधा लोडिया के नाम पर है। जिस प्रॉपर्टी के पुरे सही दस्तावेज रजिस्ट्री कॉपी, चालू टॅक्स पावती के साथ लोढिया दम्पती के पास है। यह दो दुकाने कई वर्षों पहले शैलेस बागला द्वारा डॉ. भुपेंद लोडिया एवं उनकी पत्नी को रजिस्ट्री करके दी थी तथा उसी वक्त का लेन देन भी हो चुका था। परंतु रजिस्ट्री मारने उपरांत जब डॉ. लोडिया को दुकान का ताबा देन के बाद अब शैलेश बागला द्वारा 100/- रू का स्टॅम्प पेपर दिखाए जा रहा है जिसमे यह लिखा है की वह दुकान डॉ लोढिया ने शैलेश बागला को बेच दी है तथा उस स्टॅम्प पेपर पर डॉ लोढिया की कॉपी पेस्ट कर नकली हस्ताक्षर की गई है तथा साक्षीदार के रूप में इसन इलेक्ट्रीकल्स के मालक हसन अली अकबर अली तथा आदर्श पेट्रोल पम्प के मालक के बेटे शैलेश दरबार के हस्ताक्षर है। उस जाली स्टॅम्प पेपर: की संपूर्ण जाँच हो इस हेतू डॉ. लोढिया द्वारा सि.टी. पोलीस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है। साथ ही में शैलेश बागला द्वारा अन्य भी कई लोग चारसोबिसी का शिकार हो चुके है जिसमे से एक गांधी दम्पती है जिन्होंने कुछ महापुर्व पत्रकार परिषद लेकर ठिक इसी प्रकार की चारसोबिसी किये जाने का आरोप शैलेश बागला पर लगाया था। तथा दूसरी और शैलेश बागला के रिश्तेदार अशोक चौधरी का भी व्हिडीयो सामने आया है जिसमे उन्होंने शैलेश बागला द्वारा प्रताडीत किये जाने तथा खुद की संपती शैलेश बागला द्वारा हडपने की शिकायत भी पोलीस स्टेशन में भी दर्ज की है। हालही में कोर्ट में केस होने के बावजूद भी शैलेश बागला द्वारा गांधी दम्पती की दुकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश किये जाने का व्हिडीयो सामने आया है। इस हेतू इन्साफ मिलने के लिये डॉ. लोढिया गांधी दम्पती तथा अन्य द्वारा शिवसेना जिल्हा प्रमुख संदिपभाऊ गिन्छे को निवेदन सोपा गया है। इस हेतू आज शिवसैनिक अर्जुनसिंग घुन्ना द्वारा पिडीतो की आवाज को सामने लाने का प्रयाय किया गया है तथा यदी पिढीतो को इन्साफ ना मिला तो शिवसेना स्टाईल में कानून के दायरे मे रहकर आंदोलन करने का इशारा अर्जुनसिंग घुन्ना ने पत्रकार परिषद में दिया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment