Ads

चंद्रपूर जिले की सकल जैन समाज की मानव सेवा जन सेवा करनेवाली आग्रणी सामाजिक संस्था श्री.वर्धमान सोशल अँड एज्युकेशन अकेडमी

चंद्रपुर :चंद्रपुर की ओर से चंद्रपुर सकल जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य, जैन समाज की धरोहर का देश के आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार 20 नवंबर 22, दोपहर 2:00 बजे, जैन भवन में भव्य सत्कार समारोह आयोजित किया गया था।
जिसमे सकल जैन समाज के 75 वर्षों से 92 वर्ष के आयु के भाग्यशाली चंद्रपूर महानगर के 47 महिला/पुरुष सदस्य का सन्मान चंद्रपुर जिले के लोकप्रिय सांसद श्री बाळुभाऊ धानोरकर, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरभाऊ जोरगेवार, श्री राजेशजीओसवाल मुख्य अभियंता, महाजनको, मुंबई (महाराष्ट्र) तथा जैन समाज के मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष श्री निर्दोषजी पुगलिया, स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष श्री.योगेश जी भंडारी, श्री पार्श्वनाथ प्रभु दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष सुभाषचंद्र जैन, दिगंबर जैन संघ के सचिव श्री गुलाबराव जी खंडाळे, जैन दादावाड़ी के अध्यक्ष राजकुमारजी पुगलिया इनके शुभ हस्ते संपन्न हुआ।
Shree Vardhaman Social and Education Academy, a leading social organization serving the entire Jain community of Chandrapur district.
जिनकी शुभहस्ते सत्कारमूर्तियों का सम्मान कार्यक्रम होने वाला था ऐसे चंद्रपुर जिले के पालक मंत्री माननीय नामदार श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी को गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अचानक जाना पड़ा इसलिए उन्हेंने गुजरात के नवसारी विधानसभा सभा क्षेत्र से मोबाइल द्वारा सत्कारमूर्ति को बधाई ओर आशीर्वाद लेते हुए सभा को संबोधित किया।

सभी सत्कार मूर्तियों को अमृत सन्मान 2022 अभिनंदन पत्र, साफा, दुपट्टा, श्रीफल और भेटवस्तू से सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में सकल जैन समाज की संघ, संस्था के पदाधिकारी, सत्कारमुर्ती के परिवार जन, सकल जैन समाज के गनमान्य महिला,पुरूष सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे।

श्री वर्धमान के द्वारा आयोजित इस अमृत सत्कार समारोह के आयोजन में अध्यक्ष महेंद्र मंडलेचा, सचिव अमर गांधी, कार्यकारिणी सदस्य अशोक कोठारी, रतन गांधी, देवेंद्र शाह, राजेश जैन, दिनेश चोरडिया, दिनेश चौधरी, अनूप खटोड़,
देवेंद्र सुराणा, रमेश कोठारी, किशन जैन, विवेक जैन, राजेंद्र गांधी तथा
महिला फोरम के सदस्य कविता मंडलेचा, अनीता गांधी, कल्पना गांधी, शोभा कोठारी, हेमोला शाह, आरती चौधरी, मीना चोरड़िया, राजश्री बैद, बिना कोठारी, सोनल सुराणा, किरण गांधी
तथा युवा फोरम के आलेख गांधी, राहुल कोठारी, प्रीति गांधी, सूर्या कोठारी, रौनक चोरड़िया, रूशिल मंडलेचा, प्रणय मंडलेचा, युग गांधी, हितेश खटोड़, वंश सूराणा आदि ने परिश्रम और सहयोग किया।


Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment