चंद्रपुर: शहर में शुरू मुर्गाबाजार की गुप्त सूचना मिलने पर चंद्रपुर शहर पुलिस ने छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में दो मुर्गे, दो चाकू, चार दुपहिया सहित कुल एक लाख 85 हजार रुपये का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई विठ्ठल मंदिर वार्ड के वैभल लक्ष्मी मंदिर के पवास सोमवार की गई.
Raid on illegal cock fight, 6 arrested Goods worth two lakh seized including two Cock
पुलिस जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विठ्ठल मंदिर वार्ड परिसर में मुर्गों को लडाने का जुआ खेला जा रहा है. शहर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश भोंगाडे को यह जानकारी मिलने पर उन्होने डीबी पथक के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों की धरपकड शुरू कर दी. इस घटना में छह लोग पुलिस के हत्थे चढे. विशाल गोपीचंद दुर्गे 28, यमाची कालिदास गेडाम 28, अभिजीत मारोतराव बेले 33, मंगेश रमेश सोनटक्के 26, विक्की मधुकर निमसरकार 34, आशिष रमेश सोनटक्के का समावेश है. घटनास्थल से दो मृत मुर्गे, दो लोहे के चाकू, नगदी राशि, चार दुपहिया वाहन कुल एक लाख 85 हजार 460 रुपये का माल जब्त किया गया.
उक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह परदेशी , अप्पर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतीश सिंह राजपूत, सहायक पुलिस निरीक्षक मंगेश भोंगडे के नेतृत्व में डीबी की टीम ने की.
0 comments:
Post a Comment