Ads

वर्ष 2023 में 0.09 प्रश अपराधों में कमी

चंद्रपुर :- हमेशा देखा जाता है कि पिछले वर्ष के मुकाबले में आनेवाले वर्ष में अपराधिक घटनाओं में बढोत्तरी होती है परंतु चंद्रपुर जिला पुलिस प्रशासन दावे पर नजर डाली जाए तो वर्ष 2022 के मुकाबले इस वर्ष नवंबर माह के अंत तक तकरीबन सभी गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय कमी देखने को मिल रही है. Reduction in crimes by 0.09 percent in the year 2023
पुलिस ने निभाई कर्तव्यनिष्ठ ड्युटी

अपराधों में हत्याएं, हेरफेर, धोखाधडी, भगाकर ले जाने, अनाधिकृत रूप से गृह प्रवेश, आगजनी, सरकारी नौकर पर हमले, हादसों में मौत आदि ऐसे मामले है जिनपर पुलिस पहले से अंकुश लगा नहीं सकती है. यह घटनाएं होने के बाद पुलिस को अपनी भूमिका निभानी पडती है. इसके बावजूद इन घटनाओं में पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 0.09 प्रश की कमी हुई है. जहां एक ओरपिछले साल 4514 मामले दर्ज किए गए उसके मुकाबले इस वर्ष 4510 मामले दर्ज हुए है.
इन मामलों में वर्ष 2022 में हत्या के 52 मामले दर्ज हुए थे जबकि इस वर्ष 30 मामले दर्ज हुए कुल 22 मामलों की कमी हुई. हेरफेर के वर्ष 2022 में 42 मामले थे इस वर्ष 14 मामले दर्ज हुए कुल 28 मामले कम हुए, धोखाधडी के वर्ष 2022 में 109 मामले दर्ज हुए थे जबकि इस वर्ष 84 मामले दर्ज हुए, भगा लेकर जाने के मामले वर्ष 2022 में 215 थे जबकि इस वर्ष 206 रहे, अनाधिकृत गृह प्रवेश के वर्ष 2022 में 61 मामले थे जो कि इस वर्ष 55 मामले रहे, आगजनी के वर्ष 2022 में 48 मामले थे जो कि इस वर्ष 36 मामले रहे, सरकारी नौकर पर हमले की घटनाएं वर्ष 2022 में 43 रही वहीं इस वर्ष 39 मामले दर्ज हुए, सडक हादसों में मौत की घटनाएं वर्ष 2022 में 374 थी जबकि इस वर्ष इसमें 84 की कमी होकर यह 290 घटनाएं हुई,
इस तरह हत्या में 42 प्रश, हेरफेर में 66 प्रश, धोखाधडी मे 22.94 प्रश, भगाकर ले जाने में 4.19 प्रश, अनाधिकृत गृह प्रवेश में 9.84 प्रश, आगजनी में 25 प्रश, सरकारी नौकर पर हमले मे 9.30 प्रश, रोड हादसों में 22.46 प्रश की कमी हुई है.
वही दूसरी ओर पुलिस जिन अपराधों पर पहले से अंकुश लगा सकती है उनमें जुआ कानून के तहत वर्ष 2022 में 361 मामले दर्ज हुए थे जबकि वर्ष 2023 में 896 मामले इस तहत 535 अधिक मामलों में कार्रवाही हुई, शराबबंदी कानून में वर्ष 2022 में जहां 2119 मामले थे वहीं वर्ष 2023 में 3467 मामले कुल 1248 अधिक मामले दर्ज किए, अवैध जानवर ढुलाई के वर्ष 2022 में 50 मामले थे वहीं 2023 में 84 मामले, जीवनावश्यक वस्तू कानून में वर्ष 2022 में 2 मामले थे जो कि वर्ष 2023 में 5 मामले थे, धारा 283 के मामले वर्ष 2022 में 2333थे जो कि वर्ष 2371 रहे, धारा 294 के वर्ष 2022 में 396 थे जो कि वर्ष 2023 में 828 रहे.
इसी तरह मोटर वाहन कानून मामलों में वर्ष 2022 में 93455 मामले दर्ज किए गए जबकि वर्ष 2023 में 130843 मामले दर्ज कर इसमें 40 प्रश की बढोत्तरी की गई है.
____________


Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment