Ads

पिपरबोडी के युवक ने अजगर को दीया जीवनदान

भद्रावती (जावेद शेख): नागपुर-चंद्रपुर राजमार्ग पर गौतम नगर की ओर जाने वाले राजमार्ग को पार करते समय, पिपरबोडी और गौतम नगर के युवाओं ने लगभग 4 भारी परिवहन वाहनों से एक 8 फीट लंबे अजगर को बचाया. अगर युवक दौड़ाकर पकड़ नहीं लेते तो अजगर घायल नहीं बल्की मार जाता था.

The youth of Piperbodi gave life to the python.
यह घटना 8 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे की है. अजगर करीब साढ़े 4 साल का है और 8 फीट लंबा होने की बात रेंज ऑफिस के क्षेत्र सहाय्यक विकास शिंदे ने बताई.
पिपरबोडी के श्रीनिवास कॉलनीडी, बाबू चेट्टी, आदि कॉलनीडी, प्रतीक कावले और सतीश पिडगु ने अजगर को पकड़कर वन विभाग कार्यालय में लाया और अजगर का पंजीकरण कराया.अंत में उसे जंगल की ओर निसर्गमुक्त किया.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment