मूल (नासिर खान):- २८ फ़रवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर माउंट कॉन्व्हेन्ट अँड ज्युनिअर कॉलेज ऑफ सायन्स मूल येथे राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साहपूर्ण मनाया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथी जयश्री गुज्जनवार (विस्तार अधिकारी पंचायत समिती मुल) राजहंस जांभूळकर (विज्ञान शिक्षक शरद चंद्र पवार विद्यालय व्याहाड) शैलेश झाडे (सदस्य दिशा फाउंडेशन चंद्रपूर)रिमा कांबळे, मुख्यद्यापक, अस्पाक सय्यद उपमुख्याध्यापक., दुष्यंत गणवीर ज्युनिअर कॉलेज प्रभारी एवं अन्य विज्ञान शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
मान्यवरो ने अपने संबोधन में मानव और देश के प्रगती हेतु विज्ञान की ज़रूरत समझाई साथ ही सभी ने वैज्ञानिक दृष्टीकोन रखना ज़रूरी है कहा।
इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओ के लिये विज्ञान प्रदर्शनी, सामान्य ज्ञान स्पर्धा,निंबध स्पर्धा,रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया गया था।
उपमुख्यद्यापक अस्पाक सय्यद की ओर से सी वी रमण की फोटो फ़्रेम स्कूल को भेट स्वरूप दी गई।
कार्यक्रम का संचालन वेदांग अनंततुलवार,राशी वासेकर ने किया और आभार प्रदर्शन श्रावणी गोहने,तन्वी भुरसे ने किया।
कार्यक्रम की सफलता हेतु अशपाक सय्यद, सचिन वाढई, अन्य विज्ञान शिक्षक व वर्ग ८ वी विद्यार्थियों ने अथक परिश्रम लिया।
0 comments:
Post a Comment