मुल / नासीर खान :-
मुल तालुका के नंदगांव इलाके में लकी बार के पास एक बेकाबू पिकअप गाड़ी ने पहले एक पैदल यात्री को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे पलट गई. इस भयानक एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई और 13 मजदूर घायल हो गए। पूरी घटना पास के सिसिटीवी कैमरे में कैद हो गई.यह दुर्घटना बुधवार सु बस 6.30 बजे की बताई गयी. Illegal transportation of laborers like sheep and goats in a pickup vehicle: becomes the cause of two deaths
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिकअप गाड़ी नंबर MH 34 BZ 3127 तेलंगाना से मजदूरों को लेकर लौट रही थी. नांदगांव के पास पैदल मार्निंग वाक पर जा रहे हरिदास मेटपल्लीवार (35) को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. जानकारि के अनुसार पिकअप चालक पर निंद का खुमार चढा हुआ था जिसके चलते मेटपल्लीवार जो सुबह मार्निंग वाक के लिए चले थे जिन्हे टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार पिकअप गाडी बेकंट्रोल हो सड़क किनारे पलट गई.
कहा जाता है कीतेलंगाना मज़दुर ले जाने और वापसी के लिए मजदुर ठेकेदार पिकअप ही बुक करते है क्योंके ईसमे उनकी बचत हो जाती है. मज़दुर जानवरों की तरह ढोहारे जाते हैं. यह बात महाराष्ट्र और तेलंगाना पुलिस से छिपी नही है. तेलंगाना की सिमा पर पुलिस इन्ही का इंतेज़ार करती होती है. रात का सन्नाटा अवैध कारोबार से जुडा होता है और गाडीयों की रफ्तार तेज़ होती है.जान तो उन्ही की जाती है जिनकी मौत आती है.
सुबह सुबह इस दिल दहला देने वाले हादसे में पिकअप में सवार वनिता भीकारू मरसकोल्हे (40, निवासी डोंगरहल्दी) की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में कुल 13 लोग घायल हुए हैं, और सभी घायलों को तुरंत मूल के उप जिला रूग्नालय मूल में भर्ती किया गया है. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रपुर जिला अस्पताल में में रेफर किया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही मुल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया और गाड़ी को सीज कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0 comments:
Post a Comment