Ads

रेल आरक्षण ई टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 14 एजेंटो पर RPF चंद्रपुर और CIB/नागपुर टीम की कार्यवाही

चंद्रपुर :-ग्रीष्म कालीन छुट्टियों एवं शादी विवाह का समय होने के कारण ट्रेनों में लगातर भीड़ भाड़ बढती जा रही है, जिसका फायदा उठाकर रेल आरक्षण ई टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एजेंटो के कारण एक तरफ सामान्य जनता को टिकट उपलब्ध नहीं हो पाता है तो दूसरी तरफ ऐसे एजेंट जरूरतमंद यात्रियों से मनमाना कमीशन की वसूली करने लग जाते है।
RPF Chandrapur and CIB/Nagpur team took action against 14 agents involved in black marketing of railway reservation e-tickets
इस सम्बन्ध में सुचना प्राप्त होने पर मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर ने RPF थाना चंद्रपुर के निरीक्षक के एन राय और अखुशा/ नागपुर के निरीक्षक एन पी सिंह को ऐसे एजेंटो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपरोक्त निर्देशन पर RPF थाना चंद्रपुर के क्षेत्राधिकार में रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एजेंटो की गतिविधियों पर निगरानी रख रेकी की गयी। रेकी के पश्चात् ऐसे एजेंटो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु RPF थाना चंद्रपुर, अखुशा नागपुर और मंडल मुख्यालय की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया तथा दिनांक 20.04.2024 को उक्त टीम को 5 भागो में बांटकर अलग अलग शहरो में एक साथ रेल अधिनियम के तहत रेड किया गया, अचानक इतने व्यापक तौर पर रेड होने से एजेंटो को सावधान होने का मौका नहीं मिला। रेड के दौरान चंद्रपुर शहर में 05, घुग्घुस में 5, वनी में 2, भद्रावती में 1 और माझरी में 1 इस प्रकार रेल आरक्षण ई टिकटों की कालाबाजारी करने वाले कुल 14 एजेंटो को पकड़कर उनके पास से 61 लाइव टिकट कीमत रूपये 132047/- तथा उपभोग किये कुल 210 टिकट कीमत रूपये 378434/- इस प्रकार कुल 271 टिकट कीमत रूपये 5,10,481/- को जप्त किया गया तथा सभी 14 एजेंटो के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

उपरोक्त कार्यवाही श्री मनोज कुमार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में निरीक्षक के एन राय, एन पी सिंह, उप निरीक्षक आर के यादव, हरवंश सिंह, प्रियंका सिंह, सचिन नागपुरे, एन पी वासनिक, आर के भारती, मुकेश राठोड, अश्विन पवार, विपिन दातीर, सागर भगत, वासुदेव, सुमित, शिरीन, सागर लाखे, वी एस यादव, हरविन्दर, विकास, महीलाल के द्वारा की गयी।


Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment