बल्लारपुर :- शनिवार 11 मई की शाम पांच बजे बल्लारपुर-कोठारी रोड पर एक दुपहिया वाहन की भीषण टक्कर हो गई, हादसे में गोंडपिपरी तालुका के लिखितवाड़ा के एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
गोंडपिपरी तालुका के लिखिततवाड़ा के 22 वर्षीय प्रेमदास छत्रपति सरवर और तारडा के मयूर नागोसे दोनों बल्लारपुर में बोटानिकॅल गार्डन देखने आए थे, जब वापस लौटते समय कोठारी ब्रिज के पास हाईवा और दुपहिया क्र एमएच 34 बीएल 4039 से आमने-सामने टकरा गया. इस हादसे मे प्रेमदास की मौके पर ही मौत हो गयी. वही गंभीर रूप से घायल मयूर नागोसे को इलाज के लिए चंद्रपुर सामान्य अस्पताल मे भेजा गया.
मृतक प्रेमदास के परिवार में माता-पिता और दो बहनें हैं और वह परिवार में इकलौता बेटा है, इसलिए गांव में मातम फैला हुआ है. आगे की जांच कोठारी थानेदार आशीष बोरकर कर रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment