Ads

राजीव गांधी ईंजीनियरींग कालेज मे एक कार्यक्रम के दौरान सुपर परफार्मेंस अवार्ड से नवाज़े गये नितिन येरोज़वार Nitin Yerojwar was honoured with Super Performance Award during a programme at Rajiv Gandhi Engineering College

मुल /नासीर खान:-मुल तहसिल के छात्र छात्राओं को लगभग 31 वर्षों से उच्च प्रशिक्षण देने वाली नामांकीत संस्था सक्सेस कंप्युटर एज्युकेशन सेंटर मुल के संचालक नितीन येरोज़वार को चंद्रपुर स्थित राजीव गांधी ईंजिनियरींग कालेज में एक कार्यक्रम के दौरान "एमकेसिएल  सुपर परफार्मेंस अवार्ड " से नवाज़ा गया.
Nitin Yerojwar was honoured with Super Performance Award during a programme at Rajiv Gandhi Engineering College
           उपरोक्त सम्मान समारोह के अवसर पर एमकेसिएल मुंबई के जनरल मैनेजर नटराज कटकधोंड, नागपुर विभागिय रिज़नल मैनेजर शशिकांत देशपांडे, रिजनल  मैनेजर कुंदन रामटेके तथा ज़िला समन्वयक लक्ष्मीकांत कामले आदी सन्माननिय कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे!

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment