मुल /नासीर खान:-मुल तहसिल के छात्र छात्राओं को लगभग 31 वर्षों से उच्च प्रशिक्षण देने वाली नामांकीत संस्था सक्सेस कंप्युटर एज्युकेशन सेंटर मुल के संचालक नितीन येरोज़वार को चंद्रपुर स्थित राजीव गांधी ईंजिनियरींग कालेज में एक कार्यक्रम के दौरान "एमकेसिएल सुपर परफार्मेंस अवार्ड " से नवाज़ा गया.
Nitin Yerojwar was honoured with Super Performance Award during a programme at Rajiv Gandhi Engineering College
उपरोक्त सम्मान समारोह के अवसर पर एमकेसिएल मुंबई के जनरल मैनेजर नटराज कटकधोंड, नागपुर विभागिय रिज़नल मैनेजर शशिकांत देशपांडे, रिजनल मैनेजर कुंदन रामटेके तथा ज़िला समन्वयक लक्ष्मीकांत कामले आदी सन्माननिय कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे!
0 comments:
Post a Comment