Ads

बल्लारपुर के जंगल में करंट लगने से बारह भैंसो की हुई मौत

बल्लारपुर (रमेश निषाद):-बल्लारपुर वनविभाग में स्थित खुले मैदान में आज सुबह चरने गई भैंसे बिजली के जिंदा तार के संपर्क में आने से करीब बारह भैंसों की मौके पर ही मौत हुई है बरसात व तूफान से रात में तीन चार बिजली के खंभे गिरने से काफी दूर तक विद्युत प्रवाहित जिंदा तार गिरा रहा जिसकी चपेट में आने से बारह भैंसो की दर्दनाक मौत हुई है तथा पंद्रह से बीस भैंसे घायल हुई है इस घटना की जानकारी यादव मिष्ठान के संचालक देवेंद्र यादव को होने पर तुरंत इसकी शिकायत महावितरण विभाग के उपकेंद्र बल्लारशाह में करने पर करीब एक घंटे के ऊपर चालू लाइन को बंद करने में देर लगाने से भैंसो की मौत हुई है यदि समय रहते तुरंत बिजली बंद करते तो शायद भैंसो की जान बचाई जा सकती थी।

Twelve buffaloes died due to electric shock in Balllarpur forest,
सुबह जंगल में सैरसपाटा करने वाले नागरिक भी जिंदा तार के संपर्क में आने से बचे है इसमें एमएसईबी विभाग के कर्मचारीयों की घोर लापरवाही करने का आरोप देवेंद्र यादव ने लगाया है इस घटना की महावितरण विभाग, पुलिस स्टेशन में शिकायत की है मौका- ए- वारदात की जगह महावितरण विभाग के कर्मचारी पहुंच कर मुआएना किया है इस घटना में मौलाना आजाद वार्ड निवासी देवेंद्र यादव की छः भैंस, संतोषी माता वार्ड निवासी रोशन पाल की पांच और विनोद कैथवास की एक भैंस की करंट लगने से मौत हुई है इस घटना में भैंस के मालिकों को करीब बारह लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है सभी भैंसे मुर्रा प्रजाति की थी, आगे की जांच जारी है ।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment