गोंडपिपरी:- गोंडपिपरी तालुका के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हैं. प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गोंडपिपरी पुलिस ने बुधवार (25 तारीख) की सुबह नाकाबंदी कर एक दोपहिया वाहन की जांच की तो अवैध शराब का स्टॉक मिला और 46 हजार 930 रुपये के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. रवींद्र बलकार सिंह दांगी (35), कालिदास विठ्ठल गेडाम (40), राजू दीनाजी आत्राम (52) तीनों जोगपुर तहसील गोंडपिपरी निवासी है.
थानेदार रमेश हत्तीगोटे ने अवैध कारोबार करने वालों पर रोक लगाने के लिए जोरदार अभियान शुरू किया है. इसी बीच मिली गुप्त सूचना के आधार पर वेंकटपुर रोड पर संजोग कॉन्वेंट के पास नाकाबंदी की गयी. संदिग्ध होंडा शाइन दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 34 सीजी 0891 को रोककर जांच की गई तो एक बैग में 6 हजार 930 रुपए कीमत की 198 देशी शराब और 40 हजार रुपए कीमत का दोपहिया वाहन मिला 930 संबंधित सामान जब्त कर लिया गया है. उनके खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम की धारा 65 ए, ई, 83 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उक्त कार्रवाई पुलिस कांस्टेबल गोकुलदास मडावी, निलेश तुमाने, रतन सिंह चव्हाण ने की है.
0 comments:
Post a Comment