चंद्रपुर :- चंद्रपुर शहर पुलिस ने एक महिला के ऑटो मे सवारी के समय सोने के जेवर चोरी किए जाने की जांच पडताल में ऐसे गिरोह को पकडा है जो भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के गहने उड़ाने में माहिर है. इन आरोपियों के पास से कुल 5 लाख से अधिक का माल जब्त किया गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार शहर पुलिस थानांतर्गत शास्त्रीनगर निवासी नीता श्रीकृष्ण आवारी 34 ने 30 अक्टूबर को शहर पुलिस में रपट दी कि वह अपनी मां और बडी बहन के साथ विप्लव ज्वेलर्स में कान के सोने के टॉप्स कुल कीमत 28875 रुपये लेकर ऑटो से घर जा रही थी. ऑटो में दो महिला अपने बच्चों के साथ बैठी थी. और नागपुर रोड पानी की टंकी के पास उतर गई. जब उसने घर जाकर बैग की तलाशी ली तो उसके कान के टॉप्स की डिब्बी गायब थी. यह चोरी ऑटो में बैठी दो महिलाओं ने बैग की चेन निकाल की थी. पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच पडताल की तो मुखबिर की सूचना पर इस दौरान दो आरोपी सुशिला प्रकाश शेट्टी 55, वासंती उर्फ सोनू व्यंकटेश शेट्टी 28 दोनों एल.बी.नगर बैंक कालोनी हैद्राबाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की और तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 2 लाख रुपये के 2290 किलो ग्राम वजन के चांदी के आभूषण और बर्तन, 2 लाख रुपये के 25 ग्राम वजन के सोने के आभूषण, नगद राशि 1 लाख रुपये कुल 5 लाख रुपये का माल जब्त किया गया. इस मामले में फरार आरोपी व्यंकटेश शेट्टी, एल.बी.नगर , बैंक कालोनी, हैद्रबाद निवासी की तलाश की जा रही है.
उक्त कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का, अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव, पुलिस निरीक्षक प्रभावती ऐकुरके के मार्गदर्शन में सपुनि निलेश वाघमारे, पुउपनि संदीप बच्छिरे, सफौ महेंद्र बेसरकर, कपूरचंद खरवार, रुपेश पराते, संतोष कावले, शाहवाज सैय्यद, विक्रम मेश्राम, राजेश चिताडे, महिला पुलिस हवा. भावना रामटेके ने की है.
0 comments:
Post a Comment