Ads

भीड़ वाले स्थान से गहने उड़ानेवाली महिलाएं गिरफ्तार

चंद्रपुर :- चंद्रपुर शहर पुलिस ने एक महिला के ऑटो मे सवारी के समय सोने के जेवर चोरी किए जाने की जांच पडताल में ऐसे गिरोह को पकडा है जो भीड़ का फायदा उठाकर लोगों के गहने उड़ाने में माहिर है. इन आरोपियों के पास से कुल 5 लाख से अधिक का माल जब्त किया गया है.
Women who stole jewelry from crowded places arrested
प्राप्त जानकारी अनुसार शहर पुलिस थानांतर्गत शास्त्रीनगर निवासी नीता श्रीकृष्ण आवारी 34 ने 30 अक्टूबर को शहर पुलिस में रपट दी कि वह अपनी मां और बडी बहन के साथ विप्लव ज्वेलर्स में कान के सोने के टॉप्स कुल कीमत 28875 रुपये लेकर ऑटो से घर जा रही थी. ऑटो में दो महिला अपने बच्चों के साथ बैठी थी. और नागपुर रोड पानी की टंकी के पास उतर गई. जब उसने घर जाकर बैग की तलाशी ली तो उसके कान के टॉप्स की डिब्बी गायब थी. यह चोरी ऑटो में बैठी दो महिलाओं ने बैग की चेन निकाल की थी. पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच पडताल की तो मुखबिर की सूचना पर इस दौरान दो आरोपी सुशिला प्रकाश शेट्टी 55, वासंती उर्फ सोनू व्यंकटेश शेट्टी 28 दोनों एल.बी.नगर बैंक कालोनी हैद्राबाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की और तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 2 लाख रुपये के 2290 किलो ग्राम वजन के चांदी के आभूषण और बर्तन, 2 लाख रुपये के 25 ग्राम वजन के सोने के आभूषण, नगद राशि 1 लाख रुपये कुल 5 लाख रुपये का माल जब्त किया गया. इस मामले में फरार आरोपी व्यंकटेश शेट्टी, एल.बी.नगर , बैंक कालोनी, हैद्रबाद निवासी की तलाश की जा रही है.
उक्त कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का, अप्पर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधू, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव, पुलिस निरीक्षक प्रभावती ऐकुरके के मार्गदर्शन में सपुनि निलेश वाघमारे, पुउपनि संदीप बच्छिरे, सफौ महेंद्र बेसरकर, कपूरचंद खरवार, रुपेश पराते, संतोष कावले, शाहवाज सैय्यद, विक्रम मेश्राम, राजेश चिताडे, महिला पुलिस हवा. भावना रामटेके ने की है.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment