चंद्रपुर :- चर्चा में रही चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की नोकर भरती प्रकिया एक बार फिर सुर्खियों में है. आज यहां एक परीक्षा केन्द्र पर ऐन समय पर तकनीकी कारणों से पेपर रद्द किए जाने से परीक्षार्थियों में हडकम्प मच गया. परीक्षार्थियों में चर्चा थी कि पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिए गए है जबकि बैक प्रबंधन ने सफाई देते हुए बताया कि तकनीकी गडबडी की वजह से केवल आज का पेपर रद्द हुआ है. रविवार और सोमवार को ऑनलाईन परीक्षा सुचारू रूप से ली जाएगी.
चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की नोकर भरती प्रक्रिया में सीबीटी बेस्ट टेस्ट परीक्षा आज शनिवार 21 दिसंबर को हुई. आज पहले दिन सुबह के समय पर चपरासी पद के लिए ऑनलाईन लिखित परीक्षा थी परंतु कुछ क्षणों के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई.
सुबह 10 बजे ही दूसरे जिलों से करीब 250 अभ्यर्थी उज्ज्वल भविष्य की कल्पना करते हुए डॉ. आंबेडकर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे. करीब 10.15 बजे परीक्षा शुरू हुई. देखते ही देखते अव्यवस्था फैल गई, जिससे बैंक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस को बुलाया गया. उसी समय बैंक और परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी के कुछ अधिकारी वहां पहुंच गए. तकनीकी त्रुटियों के कारण यह घटना हुई, यह समझाते हुए परीक्षा को फिलहाल रद्द कर दिया गया.
जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में 261 क्लर्क, 97 सिपाही कुल 358 पदों की भरती प्रक्रिया के लिए 31 हजार 156 युवाओं ने आवेदन किया था. यह परीक्षा 21, 22 और 23 दिसंबर को राज्य के 9 जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई है. यह भरती प्रक्रिया पहले से विभिन्न कारणों से विवादों में रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान सहकारिता विभाग और खुद मुख्यमंत्री ने इस भरती प्रक्रिया को लटका दिया था. हालांकि नागपुर उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ ने यह फैसला सुनाते हुए रोक हटा दी थी कि राजनीतिक हस्तक्षेंप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. और राज्य के 9 जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा लेने के लिए मुंबाई आईटीआई लिमिटेड कंपनी को ऑनलाईन परीक्षा के लिए अनुबंधित किया गया है. विदर्भ के चार जिलों चंद्रपुर, नागपुर, अमरावती, गोंदिया के साथ पुणे, नासिक, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, नांदेड जिलों में परीक्षा लेना तय हुआ था. इसमें नागपुर में 14, पुणे में 8 , नासिक में 7 और नांदेड में एक परीक्षा केन्द्र रखा गया है.
परीक्षा केन्द्रों को लेकर विधायक जोरगेवार ने जतायी थी नाराजी
विधायक किशोर जोगरेवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की थी चंद्रपुर जिला बैंक की भरती परीक्षा चंद्रपुर जिले में होना चाहिए परंतु परीक्षा केन्द्र चंद्रपुर से सैकडों किमी दूरी पर नासिक, पुणे और छत्रपति संभाजीनगर जैसे जगहों पर ली जा रही है. इससे अभ्यार्थियों में असंतोष है. अभ्यार्थियों के लिए इतने दूर के केन्द्रों पर कम समय पर पहुंचना कठिन है. जोरगेवार की इस मांग पर ध्यान नहीं दिया गया.
आरक्षण को लेकर भी उठी थी मांग
चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के 360 पदों के लिए भरती के समय शासन द्वारा 25 फरवरी 2022 के पिछडा वर्ग आरक्षण नीति की अनदेखी किए जाने की शिकायत मनसे जिला उपाध्यक्ष राजु कुकडे ने राष्ट्रीय ओबीसी आयोग अध्यक्ष हंसराज अहीर को निवेदन सौपकर की थी. पत्र परिषद लेकर उन्होने यह जानकारी दी. उन्होने बताया था कि आरक्षण नीति की अनदेखी कर चपरासी और क्लर्क पदों के लिए खुली भरती प्रकिया की जा रही है. नौकरी भरती में पिछडा वर्ग के लिए आरक्षण होना चाहिए उन्होने यह भी आरोप लगाया था कि सीडीसीसी बैंक में नौकर भरती के नाम पर करोड़ों रुपये का कारोबार हो रहा है.
इससे पूर्व भी भरती प्रक्रिया रही विवादों
जिला मध्यवर्ती बैंक में भरती प्रक्रिया का विवाद नया नहीं है इससे पूर्व भी एक दशक पूर्व ली गई भरती प्रक्रिया में संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा धन उगाही के आरोप लगे थे. जिसमें यह भी आरोप लगाये गए थे कि काबिल प्रत्याशी को नजर अंदाज कर कम शिक्षित को नौकरी दी गई है. इसमें पैसों का लेनदेन हुआ है. उस समय राज्य एन्टी करप्शन विभाग की ओर से इस पूरे मामले की जांच भी की गई परंतु नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा है.
प्रतिक्रिया
आज शनिवार को पहले शिफ्ट में चपरासी पद के लिए ली जा रही परीक्षा ऐन समय पर तकनीकी गडबड केकारण नहीं ली जा सकी है. इसके चलते दोनों शिफ्ट में ली जा जा रही लिखित परीक्षा आगे बढा दी है इसके लिए बैंक प्रशासन किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं है. यह एक तकनीकी विषय है. परीक्षा ले रही कंपनी इस विषय को देख रही है. इसमें किसी भी प्रकार का मानवीय हस्तक्षेंप नहीं है. तकनीकी गडबड को दुरूस्त कर आगे की शिफ्ट में सम्पूर्ण परीक्षा पूरे प्रामाणिकता और पारदर्शकता से ली जाएगी. 22 और 23 को होनेवाली सभी शिफ्ट की परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत होगी. इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है इसलिए किसी भी तरह की अफवाह पर यकीन ना करें.
राजेश्वर कल्याणकर
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सीडीसीसी बैंक चंद्रपुर
0 comments:
Post a Comment