Ads

पर्यावरण पर मुल नगर परिषद अधिकारीयों की अभिनव पहल

मुल/ नासीर खान:मुल शहर में नए पुराने ले आउट पर अनेको ओपन स्पेस विरान पडे हैं तो अनेकों ने ओपन स्पेस ही हडप लिए है. ओपन स्पेस हरियाली तथ वृक्षो सें परिपुर्ण होना चाहीए ताकी पर्यावरण को बनाए रखने मे मदद मिल सके ईसकी मांग बरसो से की जा रही है लेकीन यह सब कुछ भाषणो तथा राजकारण मे ही सिमट कर रह गया है. आज जनता की आवाज को महत्व प्राप्त कराने में नगर परिषद के मुख्य अधिकारी संदीप दोडे और वृक्ष अधिकारी तथा कर एवं प्रशासनिक सेवा संवर्ग विकास अधिकारी ने अभिनव पहल को अंजाम दिया है.
Innovative Initiatives of Municipal Council Officers on Environment
ओपन स्पेस संरक्षण और उसके सौदर्यीकरण हेतू मुल क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्थानिय स्तर पर ओपन स्पेस प्रबंधन समितीयों के गठन किये जा रहे हैं ईस पहल की माध्यम से नागरीकों की सक्रिय भागदारी सुनिश्चित कर ओपन स्पेस का रखरखाव मरम्मत और संरक्षण किया जाएगा ऐसी जानकारी नगर परिषद के मुख्य अधिकारी संदीप दोडे ने एक मुलाकात के दौरान साझा की है.
ईस अभिनव अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपन एंव वृक्ष गोद लेने की योजना पर भी अमल किया जा रहा हैं जिसमें नागरिकों को अपने अपने क्षेत्र मे हरित क्षेत्र (ग्रिन स्पेस ) बढाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ईसी के साथ पर्यावरण से जुडी सामाजिक संस्थाओं तथा वृक्ष प्राधिकरण के सहयोग से ईस अभियान के तहत मार्गदर्शन प्रदान किए जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई है.
मुख्य अधिकारी संदीप दोडे एवं वृक्ष अधिकारी तथा कर एवं प्रशास्निक सेवा संवर्ग अधिकारी प्रसाद निंबालकर को ईस अभिनव पहल को सफल बनाने तथा ईस अभियान को जन सहभाग जन सहयोग के माध्यम से प्रभावी ढंग से संचलित करने मे विशेष योगदान प्राप्त रहा है. ईस अभिनव पहल में भाग लेने तथा अपने अपने क्षेत्र में सौंदर्यिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण मे जनता द्वारा बडे पैमाने पर योगदान प्राप्त रहेगा ऐसी उम्मीद मुख्य अधिकारी संदीप दोडे ने जताई है!

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment