मुल/ नासीर खान:मुल शहर में नए पुराने ले आउट पर अनेको ओपन स्पेस विरान पडे हैं तो अनेकों ने ओपन स्पेस ही हडप लिए है. ओपन स्पेस हरियाली तथ वृक्षो सें परिपुर्ण होना चाहीए ताकी पर्यावरण को बनाए रखने मे मदद मिल सके ईसकी मांग बरसो से की जा रही है लेकीन यह सब कुछ भाषणो तथा राजकारण मे ही सिमट कर रह गया है. आज जनता की आवाज को महत्व प्राप्त कराने में नगर परिषद के मुख्य अधिकारी संदीप दोडे और वृक्ष अधिकारी तथा कर एवं प्रशासनिक सेवा संवर्ग विकास अधिकारी ने अभिनव पहल को अंजाम दिया है.
ओपन स्पेस संरक्षण और उसके सौदर्यीकरण हेतू मुल क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्थानिय स्तर पर ओपन स्पेस प्रबंधन समितीयों के गठन किये जा रहे हैं ईस पहल की माध्यम से नागरीकों की सक्रिय भागदारी सुनिश्चित कर ओपन स्पेस का रखरखाव मरम्मत और संरक्षण किया जाएगा ऐसी जानकारी नगर परिषद के मुख्य अधिकारी संदीप दोडे ने एक मुलाकात के दौरान साझा की है.
ईस अभिनव अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपन एंव वृक्ष गोद लेने की योजना पर भी अमल किया जा रहा हैं जिसमें नागरिकों को अपने अपने क्षेत्र मे हरित क्षेत्र (ग्रिन स्पेस ) बढाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ईसी के साथ पर्यावरण से जुडी सामाजिक संस्थाओं तथा वृक्ष प्राधिकरण के सहयोग से ईस अभियान के तहत मार्गदर्शन प्रदान किए जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई है.
मुख्य अधिकारी संदीप दोडे एवं वृक्ष अधिकारी तथा कर एवं प्रशास्निक सेवा संवर्ग अधिकारी प्रसाद निंबालकर को ईस अभिनव पहल को सफल बनाने तथा ईस अभियान को जन सहभाग जन सहयोग के माध्यम से प्रभावी ढंग से संचलित करने मे विशेष योगदान प्राप्त रहा है. ईस अभिनव पहल में भाग लेने तथा अपने अपने क्षेत्र में सौंदर्यिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण मे जनता द्वारा बडे पैमाने पर योगदान प्राप्त रहेगा ऐसी उम्मीद मुख्य अधिकारी संदीप दोडे ने जताई है!
0 comments:
Post a Comment