मुल/ नासिर खान:-बरसों से फुटपाथ पर रहा अतिक्रमण धारकों का रहा अतिक्रण हटाने के लिए न. प. कर्मियों ने मुख्य अधिकारी के साथ रहते हुए अपना कर्तव्य बजाया. ब बुलडोजर, ट्रैक्टर के साथ कर्मचारियों का ताफा देखते ही अनेकों अपने अतिक्रण हटाने के लिए अग्रसर दिखे.वहीं अशरफ मिस्तरी की चाल मे रहे बोडखे दुकानदार द्वारा मुंहजोरी करने पर बुलडोजर ने आदेश मिलते ही टीन का शेड उखाड कर जमा कर दिया.
अनेकों मुख्य अधिकारी आए लेकीन किसीने भी फुटपाथ पर रहे अतिक्रमण हटाने की हिम्मत नही दिखाई. नगर परिषद के मुख्य अधिकारी संदिप दोडे के बुलंद हौसले को देख नगर परिषद के हर विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी अतिक्रमण हटाओ मुहिम मे शामिल हो गये.जिससे दि.20 की अतिक्रमण हटाओ मुहीम सफल रही.यह मुहिम अभी जारी रहेगीऔर फुटपाथ खाली कराए जाएंगे ऐसा एक मुलाकात के दौरान मुख्यअधिकारी संदीप दोडे ने स्पष्ट किया.
अतिक्रमण हटाव मुहिम मे प्रशास्किय अधिकारी विनोद येनुरकर,मालमत्ता विभाग तथा प्रशास्निक सेवा सवंर्ग अधिकारी प्रसाद निंबालकर, पुध्दटवार आदी कर्मचारीयों ने अतिक्रमण हटाव मुहीम में उपस्थिती दर्शाते हुए अतिक्रमण हटाव मुहिम मे मुख्य अधिकारी के साथ रहे. विशेष यह की आज की मुहिम के बाद लोगों ने अपने अपने अतिक्मण हटाने शुरू कर दिए है.
0 comments:
Post a Comment