मुल / नासीर खान :-आज का मुल बुध बाजार मोबाइल चोरों के लिए विशेष रहा. सात आठ लोगों द्वारा मुल पुलिस स्टेशन मे रिपोर्ट दाखील किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. ऐसे अन्य अनेको लोग होंगे जिन्होने कागज़ पत्रों के अभाव मे रिपोर्ट नही की होगी. लग रहा है मोबाईल चोरो की गैंग आज बाजा़र मे उतरी थी और सफलता पुर्वक अपना काम कर सुरक्षित पलायन कर गयी.
मोबाईल चोरो के बारे मे कहा जाता है के एक मोबाईल के पिछले तिन लोग खडे रहते है. एक सामने रहता है दो पिछले खडे रहते है, ईन तिनो के हाथ में थैलियां र हती जैसे एक व्यक्ती के हात मोबाईल लगता है वह पिछ खडे किसी एक साथी के हाथ मोबाईल सप्लाई करता है वह दुसरे के हाथ में मोबाईल दे देता हैं और वह चलता बनता है, यह दोनो थैली लिए वहीं खडे रहते है. फिर दुसरा अलग दिशा में चले जाता है. जिसने मोबाईल चुराया वह भी धिरे से खिसक जाता है या वही से कुछ खरेदी करने लगता है. मोबाईल जिसके पास सप्लाई होता है वह छटपट बस स्थानक परिसर मे पहुंच जाता होता जो भी बस खडी हो उसमे बैठ कर निकल जाता है.
जिसका मोबाईल चोरी जाता है वह सब्जी़ भाजी या अन्य सामान लेने झुकता है तब मोबाईल का कुछ भाग जेब की बाहर आ जाया है, बस यही समय मोबाईल आसानी से जेब से खिंच लिया जाता है.जब वह खडा होता तब उसे जेब हल्का लगता है तब वह सभी जेब टटोलने लगता हैं फिर वह मोबाईल चोरी जाने की बात खडे लोगों से कहता है.थोडी देर भिड जमा होती है फिर पुलिस स्टेशन रिपोर्ट देने की सलाह देकर बिखर जाती है. जिनके पास कागजात होते है वह रिपोर्ट देने पहुंच जाते है. जिनके पास कुछ नही वह घर चले जाते है.जो भी हो मोबाईल चोरों की गैंग को प्राप्त सफलता पुलीस विभाग के लिए एक प्रकार का चैलैंज बन गयी है
0 comments:
Post a Comment