बल्लारपुर :-18/03/2025 को बल्लारशाह जीआरपी पुलिस ने बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.उसके पास से 11,700 रुपये मूल्य की शराब जब्त की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लारशाह जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि बल्लारशाह रेलवे स्टेशन से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है.
Ballarshah GRP police arrested an illegal liquor smuggler
स्टेशन क्षेत्र में गश्त के दौरान, बुकिंग कार्यालय के पास से तेलंगाना एक्सप्रेस के निकलते समय एक व्यक्ति को संदिग्ध हरकत करते देखा गया.
जब उसके सामान की जांच की गई तो उसके पास रॉयल स्टैग ब्रांड की 2 लीटर की 6 बोतलें विदेशी शराब मिली, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 11,700 रुपये है.
आरोपी ईश्वर रमेश पेरका (21 वर्ष), एक पेशेवर मजदूर, सुभाष वार्ड, बल्लारपुर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई लोहमार्ग नागपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रियंका नारनवारे, पुलिस उप अधीक्षक दत्ताराम राठौड़, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संतोष बालके,प्रभारी अधिकारी रेलवे वर्धा के मार्गदर्शन में हर्षल चपले, अशोक हनवटे, संदेश लोनारे, पंकज भांगे, चंदन देहानकर, गोविंदन सहारे, दिनेश भावे, प्रदीप जापुलकर, अजय मुन, असलम शेख ने की.
0 comments:
Post a Comment