मुल / नासिर खान :-चंद्रपुर में प्रदुषन को लेकर पुर्व मंत्री, वर्तमान विधायक सुधिर मुनगंटीवार द्वारा उठाया गया कदम देर आए दुरूस्त आए. प्रदुषन जैसे गंभीर विषय को जनता के आरोग्य की चिंता करते हुए जनहित में उठाया जाना बहोत ही जरूरी था और हैं, वह ईसलिए के प्रदुषन से जनता के आरोग्य को धोका निर्माण हो रहा है और जनता पिडीत है. पुर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक मुनगंटीवार ने पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे के साथ हुई बैठक मे स्पष्ट कहा के सबसे ज्यादा प्रदुषित जिले में चंद्रपुर जिले का समावेश है. चर्चा के अंत मे पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने समितीयां गठीत करने की आवश्यक्ता को महसुस किया है और मुनगंटिवार को आश्वासित भी किया है के चंद्रपुर ज़िले के प्रदुषन को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
The step taken by former minister and current MLA Mungantiwar regarding pollution in the district is better late than never
मुल एम आय डी सी से निकलने वाला टायर के पाउडर का जहरीला धुंवा चारों दिशा में कम से 10 से 12 कि. मिटर तक फैल रहा है. धुंवा वह जिससे ना जाने कितनों के फेफडे बेकार हो गये होंगे और कितने खांसते खांसते परलोक सिधार गये होंगें। और ना जाने कितने बिमारियों से झुज रहे होंगे. जबसे एम आय डि सी स्थापित हुई है आज तक कभी आस पास के ईलाकों के ग्रामिणों के स्वास्थ की चिंता सरकार द्वारा नही की गयी. लोगो के घरों पर काले धुंए की परते जम सी गयी है जिसमे टायर पावडर के बारीक बारिक कण दिखाई देते हैं, पता नही श्वासों श्वास के ज़रिए कितने जहरिले कण फेफडों मे जाकर बसे होंगे यह तो वैद्यकिय जांच पर ही सामने आ सकता है लेकीन ईसके लिए वैद्यकिय जांच जरूरी है जो आज तक कभी नहीं कराई गयी.
सरकार द्वारा केवल प्रदुषन समितियां गठीत करने से कुछ नही होगा गठित प्रदुषण समितियों का ईमानदार होना भी जरुरी है. जिले में प्रदुषन नियंत्रण विभाग के होते हुए चंद्रपुर जिले मे सबसे ज्यादा प्रदुषन होने की बात पुर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायकों द्वारा स्विकार की जा रही है ऐसे में यहां स्पष्ट कहना गलत नही होगा के बरसों से प्रदुषण नियंत्रण विभाग के संरक्षण में फैक्टरीयां जहर उगल रही थी और आज भी उगल रही है. संबधित प्रदुषण नियंत्रण विभाग ने ईमानदारी से काम करा होता तो प्रदुषण मापदंड के बाहर ना होता और चंद्रपुर जिला प्रदुषन मे सबसे आगे ना होता और ना आज प्रदुषण कमेटीयां गठित करने की आवश्यक्ता महसुस होती. ईस के लिए तो प्रदुषन नियंत्रक विभाग संबधित अधिकारीयों पर ईडी वाली कारवाई होनी चाहिए जिनके संरक्षण मे चंद्रपुर जिला प्रदुषन में सबसे आगे है.
चंद्रपुर ज़िले में दिन ब दिन बढता प्रदुषण रूकने वाला नही है क्योंके फैक्टरीयां अमीरों की होती है और वह प्रदुषन नियंत्रण विभाग को अपनी मुठ्ठी में रखना अच्छी तरह जानते है.यहां यह भी उतना ही सच है के प्रदुषन के नाम पर फैक्टरीयां ना तो हटायी जा सकती है ना ही बंद की जा सकती है. ऐसे में सरकार द्वारा यह निर्णय लिया जाना चाहीए के जिस क्षेत्र में एम आय डी सी और फैक्टरियां खडी है उस प्रदुषन क्षेत्र के ग्रामिणो के आरोग्य की चिंता करते हुए पुरे परिवार का प्रती माह चेकअप तथा ईलाज की जि़म्मेदारी उन फैक्टरीयों पर थोपी जानी चाहिए जो एम आय डी सी में रहकर प्रदुषण फैला रही है, साथ ही 12 कि.मि. क्षेत्र मे आने वाले लोगों को प्रती माह आरोगय नुकसान भरपाई राशी मरते दम तक देने का प्रावधान किया जाना चाहिए लेकीन सरकार ऐसा करेगी नही क्यों के कडवा सत्य तो यह भी है की सरकार में बैठे लोग चुनाव के समय गरीबों के होते है और चुनाव जितने के बाद अमिरों के हो जाते हैं.फैक्टरीयां अमीरों की ही होती है जिनके पिछे ऊन्ही नेताओं का हाथ होता है जिन्हे गरीबों ने चुनकर दिया है !
पिछले पंधरा वर्षों से मंत्री, पालक मंत्री रहते हुए कभी प्रदुषन को लेकर चिंता नही की गयी आज विधायक रहते हुए प्रदुषन पर सोचने की फुर्सत मिली यह बात भी जनहित में कुछ कम नही. बरसों से मुल एम आय डी सी के कुछ फैक्टरीयों के बायलरों में ट्रक के टायरों के चुरे का जलाया जाना और फीर फैक्ट्रीयों के बंबो से जहरीले धुंए का परिसर में फैलना जिसे यहां की जनता बरसों से झेल रही है. मुल एम आय डि सी को भी जिले के प्रदुषन क्षेत्र में सम्मिलित किया जाए वह ईसलिए के मानव समाज केवल चंद्रपुर, घुग्गुस, गडचांदुर क्षेत्र में ही नही मूल तहसिल क्षेत्र में भी रहता है जो वह भी बरसों से प्रदुषन से पिडीत है !
0 comments:
Post a Comment