चंद्रपुर :-नागभीड़ तहसील के गिरगांव में किराना दुकान एवं तुलसी मसाला गृह उद्योग के गोडाऊन को आग लगने से उद्योग मालिक का करोडों का नुकसान हुआ है. यह घटना मंगलवार 29 अप्रैल की रात घटी. आग में मसाला साहित्य पूरी तरह से नष्ट हो गाये.
Godown caught fire
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागभीड तहसील के गिरगांव में बस्ती में अमोल पब्बतवार का तुलसी ट्रेडर्स और गृह उद्योग की मशिनरी एवं दो मजला कवेलु मकान है. घटना के दिन उनका पूरा परिवार चंद्रपुर में था. उसी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच पड़ोसियों को कवेलु के गोडाऊन से धुआं निकलता दिखाई दिया. लोगों ने शोर मचाने पर संपूर्ण गांव जाग गया. गांववालों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका. तत्पश्चात नागरिकों ने सिंदेवाही एवं नागभीड की नगरपालिका अग्निशमन की दो वाहनों को तत्काल बुलाकर आग को नियंत्रण में लाया. दौरान आग ने रौद्र रूप धारण करने से गोडाऊन में मौजूद किराणा एवं मसाला के लिए लगनेवाले साहित्य गृह उद्योग मसाला, कंपनी का मसाला पैकींग बैग, मसाले बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल, सामान्य सामग्री, खाद्य तेल के 100 टिन डिब्बे, 20 क्विंटल चीनी और पूरा गोदाम जल गया, जिससे लगभग करोडों का नुकसान हो गया.
0 comments:
Post a Comment