Ads

पहलगाम से सहीसलामत अपने घर लौटने मे मुल निवासी पर्यटको के जिवन में यादगार बना रहेगा 20 मिनिट का अंत

मुल/नासिर खान :-
कहते है ना समय बडा बलवान होता है जाको राखे साईंय्यां मार सके ना कोय. केवल 20 मिनिट का अंतर मुल के सभी पर्यटकों को पहलगाम से सही सलामत अपने घर लौटने में सहायक साबित हुआ.
The 20 minutes difference between terrior returning safely to their homes from Pahalgam will remain memorable in the lives of the Mul tourists
चिंताग्रस्त परिवारों ने जब अपनो को घर की दहलिज़ पर देखा तो उनका आनंद आंसुओं के रूप में अंखियों से झलकने लगा.परिवार तथा मित्र परिवारों के बिच के बिच यह लम्हा हमेशा हमेशा केलिए यादगार बना रहेगा.यह कश्मिर टुर 11 अप्रेल से 26 अप्रेल तक था.
मुल से 6, गडचिरोली से 33,चंद्रपुर बे 5 ऐसे खुल 44 लोग पर्यटक के रूप मे जन्नत के हसिन मंजर देखने कश्मिर गये थे जिसमे एक सेवा निवृत नायब तहसिलदार और एक पुलीस निरिक्षक का भी समावेश था.मुल से गये पर्यटकों में युगविनाश रामटेके(आयोजक), योगेश गेडाम, कविता नागापुरे,निता चौधरी, विलास कावले, पार्वता बाई टिंगुसले, कश्मिर गए जहां उन्हे मानवता के दुश्मन समझे जाने वाले आतंकियो के आतंक के दर्शन भी हुए.दि. 22 अप्रेल को सबेरे 7.20 बजे से शाम 05 बजने तक सभी 44 पर्यटक पहलगाम में थे.
मुल के पर्यटकों के साथ गये 16 पर्यटक घोडे पर बैठ मिनी स्विटझ़रलैंड नामक पाईंट पर साईट सिन के लिए गये थे वापसी पर उपरी हिस्से पर गोलियों के चलने की आवाज़ें आने लगी चंद लम्हों में शांतता पुर्ण आनंदीत वातावरण अशांत हो गया दहशत भरी हवाओं ने दिलों दिमाग को यह सोचने पर मजबुर कर दिया के हम वापस जा पाएंगे या नही. यह सब उपर से लौटने के 20 मिनिट के अंतराल पर ही हुआ,बदलता दृष्य, दहशत भरी भाग दौड, चिख पुकार यह सब कुछ देखने जैसा नही था ऐसा युग विनाश रामटेके ने कथन करते हुए कहा के उपर का मंजर कैसा होगा जहां से अंधाधुंद गोलियां चलने की आवाज़े आ रही थी. लगभग दो घंटे के लगे जाम से निकलना मुश्कील हो रहा था. 20 मिनिट पहले यह हादसा होता तो हमारा भी नाम शहीदों मे होता लेकीन शुक्र है केअर आतंकी हमला 20 मिनट बाद हुवा और आज हम सही सलामत अपने शहर घर परिवार तथा मित्र परिवारों के बिच है!

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment