चंद्रपुर:- शहर में नियमित पेयजलापूर्ति हेतु मनपा की ओर से 234 करोड़ की लागत से अमृत जलापूर्ति योजना पर काम किया जा रहा है, बावजूद इसके शहर के कई हिस्सों में निर्माण हुए जलसंकट के कारण मनपा को टैंकर्स से जलापूर्ति करनी पड़ रही है.
इस संदर्भ में पूर्व नगराध्यक्ष सुनीता लोढ़िया ने बुधवार को मनपा आयुक्त सर मुलाकात कर शहर में निर्माण हुए जलसंकट पर अपना रोष व्यक्त किया साथ ही उन्होंने जलसंकट पर मनपा की नाकामी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी.
उन्होंने आयुक्त से मुलाकात के दौरान अपना रोष जताते हुए कहा कि, शहर में नियमित पर्यजल आपूर्ति हेतु मनपा ने बड़ी बड़ी घोषणाएं की. 234 करोड़ की लागत से अमृत जलापूर्ति योजना पर काम शुरू किया. इस योजना के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर निर्मित जलकुंभों के लोकार्पण के बड़े बड़े समारोह लिए, बावजूद इसके शहर इन दिनों भीषण जलसंकट से जूझ रहा है. शहर के कई क्षेत्र में टैंकर्स से जलापूर्ति करने की नौबत आ रही है.
उन्होंने कहा कि, उनके अपने वडगांव वार्ड क्षेत्र में भी जलसंकट की समस्या है, यहां के नागरिकों को किराए के टैंकरों से पानी लाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है. यही स्थिति शहर के कई क्षेत्रों में भी है. उन्होंने कहा कि, 234 करोड़ का खर्च करने और बड़ी बड़ी घोषणाएं करने के बावजूद शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति करने में मनपा पूर्णतः विफल रही है.
उन्होंने कहा कि, हर साल मार्च का महीना आते ही वडगांव, लक्ष्मी नगर, भावनाथ सोसायटी, बापट नगर और आसपास के इलाकों में कुएं और बोरवेल सूख जाते हैं, परिणामस्वरूप, प्रतिदिन 50 से अधिक टैंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है.यह टैंकर्स भी अपर्याप्त साबित होने से मनपा को पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर भी किराए पर लेने पड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, वडग़ांव वार्ड सधन होने से मनपा को सबसे अधिक कर देता है, फिर भी इस वार्ड के नागरिकों को पानी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए दयनीय अवस्था से गुजरना पड़ रहा है.
लोढिया ने मनपा आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि, मनपा द्वारा प्रस्तावित 267 करोड़ की दूसरी अमृत योजना के तहत वडगांव वार्ड में एक नई पानी की टंकी का निर्माण किया जाना चाहिए और हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से नियमित पानी की आपूर्ति शुरू की जानी चाहिए. यह मांग पूर्ण नहीं किए जाने पर उन्होंने वार्ड वासियों के साथ कड़ा विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
0 comments:
Post a Comment