चंद्रपुर :- बल्लारपुर पुलिस थानांतर्गत शिवाजी वार्ड के गुरूनानक पब्लिक स्कूल के सामने स्थित श्रीहरी ऑटोमोबाईल्स में चोर ने शटर को उचका कर अंदर प्रवेश कर डॉवर से 2.50 लाख रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
आटोमोबाईल दुकान के मालिक अवधेशकुमार शारदानंद शाह की पुलिस थाने में दर्ज शिकायत अनुसार उनकी के.के.प्लाजा, गुरूनानक पब्लिक स्कूल के सामने श्रीहरी ऑटोमोबाईल्स की दुकान है. 5 मई को शाम को अचानक मौसम बदलने से उन्होने 9 बजे दुकान बंद कर दी और घर लौट आये थे. दूसरे दिन सुबह गुरूनानक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य लक्ष्मी मैडम ने उनके बाजू के दुकानदार मनीष राखुंडे को फोन कर बताया कि श्रीहरी ऑटोमोबाईल्स दुकान का शटर खुला हुआ है. मनीष ने तुरंत इसकी सूचना अवधेश को दी. अवधेश ने सुबह 6 बजे दुकान पहुंचकर देखा तो शटर खुला हुआ था. अंदर जाकर चेक किया तो टेबल के ड्रावर में रखे 2 लाख 50 हजार रुपये गायब थे. पुलिस ने पंचनामा कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
0 comments:
Post a Comment