Ads

पुलिस महासंचालक द्वारा दिपक दुधे की पुलिस उपनिरिक्षक पद पर मुंबई मे नियुक्ती

मुल/नासिर खान:-
अपने शालेय मित्र की पदोन्नती पर मित्र परिवारोंने स्थानिय होटल शिवार मे किया अपने मित्र का भावनिक सत्कार जो हमेशा यादगार बना रहेगा. सत्कार मे शाल श्रीफल फुलों का गुलदस्ता देकर पुरानी यादों को ताजगी प्रदान की गयी.ईस अवसर पर शिवार मे पार्टी का आस्वाद भी लिया गया.
Director General of Police has appointed Deepak Dudhe as Police Sub Inspector in Mumbai
मुल की माटी में जन्मे दिपक दुधे राम नगर पुलिस स्टेशन में अमलदार के पद पर कार्यरत थे.उन्होने सन 2013 मे विभागिय अर्हता परिक्षा दी थी. पुलिस महासंचालक के आदेशानुसार उनकी नियुक्ती मुंबई में पुलिस उप निरिक्षक पद पर की गयी. सरल मृदु स्वभाव के दिपक दुधे ने अपने मित्रों के बिच पदोन्नती पर मुंबई से मुल पहुंच कर खुशीयां साझा की और सत्कार पर आभार माना और कहा के यह सत्कार और मित्रों से मिला अभुतपुर्व प्यार कभी भुला ना पाऊंगा.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment