मुल / नासिर खान:-पुलिस वालों के नसीब मे सन त्योहारों के अवसर पर भी कामगिरी बजाना लिखा होता है. ऐसे बहोत कम पुलिस कर्मी होते हैं जो अपने परिवार के बिच त्यौहारों का आनंद उठाते है, अपने घर परिवार में त्यौहारों का ना मनाना यह उनकी बदनसीबी में ही गिना जाता है. ऐसे मे अगर शहरी बहने राखी लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच जाये तो वे अपने आपको अपने परिवार के बिच जान कर त्यौहार की खुशियां बांट लेते है.
मुल पुलिस स्टेशन के ऐसी ही कर्मीयों के लिए शिवसेना महीला आघाडी की ओर से प्रती वर्ष राखी पर पुलिस स्टेशन पहुंच कर पुलिस भाईय्यों को राखी बांध रक्षाबंधन पर्व मनाया जाता है. ईस वर्ष भी शिवसेना महिला आघाडी की ओर से पुलिस स्टेशन पहुंच कर थानेदार विजय राठोड तथा पुलिस कर्मियों के कलाइयों पर राखीयां बांधकर रक्षाबंधन की खुशियां आदान प्रदान की गयी. यह कार्यक्रम जिला शिवसेना महिला आघाडी की अध्यक्षा भारती राखडे के मार्गदर्शन मे मुल तहसिल शिवसेना महिला आघाडी की महिलाओं की ओर से अपनाया गया.
0 comments:
Post a Comment