मुल/नासीर खान :-लगातार बारीश हवा तुफान का असर बडे बडे पेडो पर होता दिखाई दिया. सोमनाथ रोड पर सागवान के उंचे बडे बडे पेड जड से उखड कर रास्ते पर धराशायी हो गये, मार्ग पर दौडने वाले वाहनों की आवाजाही पुरी तरह ठप्प हो गयी.
दि.24 की रात भारी वर्षा और हवा तुफान का कहर हर मार्ग पर बरपा रहा. अनेकों मार्गो पर खेत खलिहानों मे बडे बडे पेडों के गिरने के समाचार प्राप्त हुए. कहा जा रहा है भारी वर्षा के कारण ज़मीन मोम हो गयी जिसके चलते पेड तुफानी हवाओं के आगे टिक नही पाए जड सहीत गिर पडे. उन्हे मज़दुर लगा कर जगह जगह से तोडना पडा तब तक जाम लगा रहा. रात का समय होने से किसी भी प्रकार का नुक्सान नही, कोई प्राण हाणी नही.
0 comments:
Post a Comment