Ads

लगातार बारीश का असर, तुफानी हवाओं का कहर.

मुल/नासीर खान :-लगातार बारीश हवा तुफान का असर बडे बडे पेडो पर होता दिखाई दिया. सोमनाथ रोड पर सागवान के उंचे बडे बडे पेड जड  से उखड कर रास्ते पर धराशायी हो गये, मार्ग पर  दौडने वाले वाहनों की आवाजाही पुरी तरह ठप्प हो गयी.
Effect of continuous rain, havoc of storm winds.
       दि.24 की रात भारी वर्षा और हवा तुफान का कहर हर मार्ग पर बरपा रहा. अनेकों मार्गो पर खेत खलिहानों मे बडे बडे पेडों के गिरने के समाचार प्राप्त हुए. कहा जा रहा है भारी वर्षा के कारण ज़मीन मोम हो गयी जिसके चलते पेड तुफानी हवाओं के आगे टिक नही पाए जड  सहीत गिर पडे. उन्हे मज़दुर लगा कर जगह जगह से तोडना पडा तब तक जाम लगा रहा. रात का समय होने से किसी भी प्रकार का नुक्सान नही, कोई प्राण हाणी नही. 
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment