Ads

बल्लारपुर विधान सभा के कोहिनूर को लंडन में " कोहिनूर आफ ईंडिया" पुरस्कार

मुल/ नासीर खान:-
        मुल पोंभुर्णा बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र के  पुर्व मंत्री तथा  विधायक सुधिर मुनगंटीवार को लंडन मे एक कार्यक्रम के दौरान कोहिनुर आफ ईंडिया के सम्मान से नवाज़ा गया यह देश के लिए गौरव की बात हैं जिसका जश्न मुल ,पोंभुर्णा , बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता ने जम कर मनाया.
 "Kohinoor of India" Award in London to Kohinoor of Ballarpur Vidhan Sabha 
         मुल में कन्नमवार सभा गृह में आयोजित नागरी सत्कार समारोह के दौरान उमडी भिड का उत्साह देखने जैसा था. मंत्री पद ना होते हुए भी मंत्रीयों के आगमण जैसा माहोल आज भी कायम देखा गया. ईस क्षेत्र की जनता आज भी मुनगंटीवार को मंत्री से कम नही समझती. क्षेत्र की जनता के असिम तथा अभुतपुर्व प्यार ने मुनगंटीवार की अंखियों को नम कर दिया नमदीदा  तथा भावुक  होकर उन्होने कहा के यह आपका प्यार है जो मुझे पुरे इंडिया से कोहिनुर पुरस्कार  के लिए चुना गया और लंडन मे मुझे कोहिनुर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया यह सम्मान मेरा नही ईस क्षेत्र की जनता का और देश का सम्मान है.
         बारीश के बावजुद  खचाखच भरे कन्नमवार भवन में मुनगंटीवार के सत्कार  के ईस अवसर पर विविध सामाजिक संघटनाओं तथा कामगार संघटनाओं की ओर से सत्कार किया गया.गणेश मंडलों को पुरस्कार वितरण भी किया गया. ईसी समारोह के बिच प्रेस क्लब मुल की ओर से शाल श्रीफल तथा ट्राफी देकर कोहिनुर सम्मान प्राप्त मुनगंटीवारजी का सत्कार किया गया, ईस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष नासीर खान, सचिव कुमुद भोयर, सह. सचिव दत्ता वाराणशिवार, विजय सिध्दावार, आनंदराव कुडे,नितेश मैकलवार आदी सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे.
**************************************"***************
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment