मुल/ नासीर खान:-
मुल पोंभुर्णा बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र के पुर्व मंत्री तथा विधायक सुधिर मुनगंटीवार को लंडन मे एक कार्यक्रम के दौरान कोहिनुर आफ ईंडिया के सम्मान से नवाज़ा गया यह देश के लिए गौरव की बात हैं जिसका जश्न मुल ,पोंभुर्णा , बल्लारपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता ने जम कर मनाया.
मुल में कन्नमवार सभा गृह में आयोजित नागरी सत्कार समारोह के दौरान उमडी भिड का उत्साह देखने जैसा था. मंत्री पद ना होते हुए भी मंत्रीयों के आगमण जैसा माहोल आज भी कायम देखा गया. ईस क्षेत्र की जनता आज भी मुनगंटीवार को मंत्री से कम नही समझती. क्षेत्र की जनता के असिम तथा अभुतपुर्व प्यार ने मुनगंटीवार की अंखियों को नम कर दिया नमदीदा तथा भावुक होकर उन्होने कहा के यह आपका प्यार है जो मुझे पुरे इंडिया से कोहिनुर पुरस्कार के लिए चुना गया और लंडन मे मुझे कोहिनुर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया यह सम्मान मेरा नही ईस क्षेत्र की जनता का और देश का सम्मान है.
बारीश के बावजुद खचाखच भरे कन्नमवार भवन में मुनगंटीवार के सत्कार के ईस अवसर पर विविध सामाजिक संघटनाओं तथा कामगार संघटनाओं की ओर से सत्कार किया गया.गणेश मंडलों को पुरस्कार वितरण भी किया गया. ईसी समारोह के बिच प्रेस क्लब मुल की ओर से शाल श्रीफल तथा ट्राफी देकर कोहिनुर सम्मान प्राप्त मुनगंटीवारजी का सत्कार किया गया, ईस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष नासीर खान, सचिव कुमुद भोयर, सह. सचिव दत्ता वाराणशिवार, विजय सिध्दावार, आनंदराव कुडे,नितेश मैकलवार आदी सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे.
**************************************"***************
0 comments:
Post a Comment