Ads

बाबू भाई ने केक ना काटकर मरीजों के साथ साझा किया जन्म दीन

मुल/ संवाददाता  :-सामाजिक कार्यकर्ता तथा सभी के परिचित बाबू भाई ( मुर्गी वाले ) ने बडी सादगी से मनाया अपना जन्म दिन. जन्म दिन पर बस स्थानक  के यात्रियों में तथा स्थानिय उप जिला ग्रामिण रूग्णालय के मरीज़ो मे फल फलारी तथा बिस्किट पुडे वितरीत किए गये. पश्चिमी प्रथा के विपरीत केक ना काट कर फलों का‌ वितरण कर उन्होने जन्म दिन का आनंद मरीज़ो मे साझा किया तथा समाज के सामने आदर्श स्थापित कर समाज के युवाओं  को नयी दिशा देने का सफल प्रयास भी किया.
Babu Bhai shared his birthday with the patients by not cutting the cake.
            राजनिती से दुर रहने वाले बाबू भाई सय्यद का होल सेल मुर्गी व्यवसाय है. गरिब जरूरत मंदो की सहायता करना तथा धार्मिक कार्यों मे सहभागी होना, जरूरतमंद बिमारों को दवाईयों के लिए आर्थिक सहायता करना यह उनकी जिवनचर्या का हिस्सा बन बैठा है. अस्पताल मे फल फ्रुट वितरण के दौरान उम्मीद मल्टीप्रपज़ फाउंडेशन मुल के अध्यक्ष नासीर खान तथा अरबाज़ शेख,यासीर खान,राहुल मोगरे,सौरव गिरडकर,रेहान शेख,वसंत निखार,श्रीकृष्णा अतकरे,धनराज मोगरे,अरविंद चावरे,ऐफाज़ महाजन, राजिक शेख,भुषण उरकुडे,वारीस हैदर,आदी मित्रगण ईस अवसर पर उपस्थित थे.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment