Ads

शिक्षा क्षेत्र मे हडकंप, शोक में विद्यार्थी पालक वर्ग और शहर

मुल / नासीर खान:-
स्थानिय स्कुल के एक युवा शिक्षक द्वारा अपने घर में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर लेने के समाचार प्राप्त हुआ है. शिक्षा क्षेत्र इस दु:खद घटना से प्रभावित होकर शोक मे डुबा हुवा है शहर मे भी हर स्तर से शोक संवेदना व्यकत की जा रही है.
In the field of punishment, there is chaos, in mourning, students, parents, classes and the city 
        प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक विवेक विनोद हरमवार उम्र 40, स्थानिय बाल विकास प्राथमिक शाला में शिक्षक थे आज शुक्रवार को वे शाला में उपस्थित ना होने पर  शाला की ओर से काल किया गया लेकीन किसी ने काल नही उठाया तब उनके रिश्तेदारों से संपर्क किया गया जब रिश्तेदार उनके घर पहुंचे तब जाकर यह दुखद घटना सामने आई. जानकारी अनुसार उनका परिवार कुछ दिनो से  बाहर गांव गया हुआ था हरमवार घर मे अकेले थे.
         शिक्षक विवेक हरमवार शांत स्वभाव के मिलनसार व्यक्तियों मे गिने जाते थे.उनके द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या किए जाने की घटना से शिक्षा क्षेत्र मे हडकंप मच गया.विद्यार्थी, पालक वर्ग तथा शिक्षण क्षेत्र मे ईस घटना से  दु:ख का माहौल निर्माण हो गया, शहर मे हर स्तर से शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है.मुल पुलिस स्टेशन के थानेदार विजय राठोड के मार्गदर्शन मे मामले की जांच जारी है,जांच के उपरांत ही हत्या या आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो सकता है.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment