Ads

लोहा पुल की मरम्मत कर जल्द परिवहन हेतु शुरू करने एवं पर्याय मार्ग बनाने की मांग

घुग्घुस :- घुग्घूस न्यू रेलवे साइडिंग परिसर स्थित लोहा पुल नागरिकों के आवागमन का प्रमुख मार्ग है। यह पुल न केवल घुग्घुस नगर बल्कि आसपास के नागरिकों, विद्यार्थियों, कामगारों एवं व्यापारियों के लिए भी जीवनरेखा समान है।
Demand to repair the iron bridge and start the transport soon and make an alternative route  परंतु पिछले कई महीनों से यह पुल बंद पड़े होने के कारण स्थानीय जनता एवं व्यापारीयो को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञात हो कि मध्य रेल बल्लारशाह के सहायक मंडल अभियंता सुबोध कुमार द्वारा 29 मई 2024 को दोपहर 12 बजे उक्त पुल को असुरक्षित घोषित कर बंद कर दिया गया था। इसके बाद से नागरिकों को लंबा चक्कर लगाकर अन्य मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है। इससे समय, ईंधन एवं श्रम की भारी बर्बादी हो रही है।स्थानीय नागरिकों के अनुसार, पुल बंद होने के बावजूद कुछ लोग मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं, कोई ट्रेन के ऊपर से तो कोई नीचे से गुजरता है। इससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।पुल का निर्माण भी बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने एवं नागरिकों की सुविधाओं के लिए ही बनाया गया था।इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उमेश गुप्ता के नेतृत्व में घुग्घुस वासियों ने घुग्घुस उपक्षेत्रीय प्रबंधक मनीष पोड़े  को निवेदन पत्र देकर पुल की मरम्मत शीघ्र प्रारंभ करने एवं पुल शुरू होने तक जल्द से जल्द पर्याय मार्ग बनाने की मांग की है। निवेदन पत्र प्राप्त कर मनीष पोडे द्वारा 15 दिनों के भीतर पर्याय मार्ग एवं लोहा पुल के मरम्मत का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।लोहा पुल का कुछ समय तक मरम्मत कार्य प्रारंभ भी हुआ, लेकिन बाद में इसे अधूरा छोड़ दिया गया। वर्तमान में मरम्मत कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है, जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है।उमेश गुप्ता एवं घुग्घुस वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि पुल की मरम्मत एवं पर्याय मार्ग का कार्य वेंकोली अधिकारी द्वारा दिया गए 15 दिनों के आश्वासन के बाद भी शुरू नहीं किया गया तो वे नागरिकों ,जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों के सहयोग से तीव्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। आंदोलन की समस्त जिम्मेदारी वेकोलि प्रशासन की होगी।उमेश गुप्ता ने कहा कि यह पुल क्षेत्र के हजारों लोगों की जीवन रेखा है। वेकोलि प्रशासन को जनहित को प्राथमिकता देते हुए इस विषय पर शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment