मुल/नासीर खान ;-हायवे पर जगह जगह गढ्ढे जिससे लोगो की जान सुरक्षित नही और कहते हम विकास पर वोट मांगेगे.यह कैसा विकास है जो बरसात के मौसम से चार महिने पहले रोड बनते हैंऔर पहली बरसात मे ही उस मार्ग पर गिरे बडे बडे गड्ढे प्राणो की आहुती मांगने लगते हैं.
मुल से नागपुर हायवे पर राजोली के बिच चिखली ग्रामके बस स्टैंड के पास का यह गढ्ढा अब तक अनेको को अस्पताल पहुंचा चुका है. सार्वजनिक मार्ग निर्माण विभाग के उप अभियंता मुल अगर ईस गड्ढे को बुझाने के लिए संज्ञान लेते है तो गड्ढे के कारण होने वाली दुर्घटना में किसी के प्राण बचा सकते है.
0 comments:
Post a Comment