मुल/नासीर खान :- सर पर आए चुनाव को लेकर मुल की जनता का मुड कुछ बदला बदला सा लग रहा है. हर कहीं चुनावी चर्चा होने लगी है जिसमे यह बात खुलकर सामने आ रही है के अब हर बार नया उम्मीदवार चुनकर दिया जाए पिछले बार का उम्मीदवार कितना ही अच्छा हो कितना ही पैसे वाला हो उसे डच्चु दिया जाए और नये उम्मीदवार को चाहे गरीब ही क्यों ना हो उसे चुनकर दिया जाए.!!!
जनता की यह सोच कीसी को मस्ती मे आने से रोक सकती है और नयों को चुनकर लाने में सार्थक साबित हो सकती है. मैं नही तो मेरी बिवी, मां,बहन याने एक बार चुनकर आए तो खडे रहने का ठेका एक ही परिवार मे, दुसरों को मौका ही नही. राजनितिक ठेकेदारों की ईस सोच को तिलांजी देने के लिए जनता की हर बार नया चुनने की सोच पर हर वार्ड की जनता अमल करती है तो नगर परिषद मे सब नये चेहरे चुनकर जा सकते है.
प्रभाग क्र. 6 के मतदारों का मन टटोलने पर यह बात सामने आई है के जनता अबकी बार नये चेहरे की तलाश कर कर चुकी हैं. जनता कीओर से जनता के उम्मीदवार के रूप मे शिवसेना के पुर्व अध्यक्ष तथा युवा सामाजिक कार्यकर्ता आकाश कावले को प्रभाग क्र.6 से खडे रखने का वार्ड की जनता द्वारा तय कर लिया गया है. कहा जाता है के एक प्रमुख राष्ट्रिय पार्टी ने पार्टी के तरफ से खडे रहने का आफर भी आकाश कावले को दिया गया था जिसे आकाश कावले ने वार्ड वासीयों के कहने पर ठुकरा दिया हैऔर घोषित कर दिया है के वे जनता के उम्मीदवार के रूप मे प्रभाग क्र. 6 से ही पर्चा भरेंगे.
आकाश कावले वार्ड नं. 14, 15 प्रभाग क्र. 7 के निवासी है लेकीन शिवसेना में रहते शहर स्तर पर उभरी छबी और उनके द्वारा किए गये कार्यों से हर कोई परिचित है.अपनी चादर देखकर पैर फैलाने वाले आकाश कावले का पहला चुनाव है. प्रतीस्पर्धी उम्मीदवार को हरा कर अगला राजनिति सफर आरंभ करेंगे. जब उनसे पुछा गया के आप भाजपा तथा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ खडे है राजनितिक दबाव या और कोई आफर आ सकता है तो आप मैदान से हट जाएंगे ? ईस पर उनका जवाब था के मुझे वार्ड नं. 6 से खडे रहने का दबाव लाया जा रहा है लेकीन प्रेशर कितना ही आए हम जनता के कहने पर जनता के उम्मीदवार के रूप में प्रभाग क्र. 6 से उम्मीदवारी का नामांकन अवश्य दाखील करेंगे ओर भारी मतों से जित हासील कर प्रभाग क्र.6 की जनता की ईच्छा अपेक्षा आकांक्षाओं को पुरा करेंगे.
जनता के बिच कहा जा रहा है की आकाश कावले अगर ईस वार्ड से जनता के उम्मीदवार के रूप मे खडे रहते है तो अन्य किसी भी उम्मीदवार का प्रभाग क्र. 6 से चुनाव जितना आसान नही होगा ऐसा राजनिती के जानकारों का मानना है.
0 comments:
Post a Comment