Ads

* बडे पैमाने पर अविस्मर्णिय प्रथम सत्कार हमे उर्जा और हौंसला प्रदान करता रहेगा : हम जनता का विश्वास टुटने नही देंगे --- सौ. एकता समर्थ, नगराध़्यक्ष.

मूल / विशेष प्रतीनिधी :-मूल वासीय जनता ने हम पर विश्वास कर हमे चूनकर दिया है हम उनका विश्वास टुटने नही देंगे, हम नये है हमसे कुछ गलतीयां हो सकती है, हम आप सभी से उम्मीद करते है के आप कदम कदम पर हमे सहयोग और हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे.आज बडे पैमाने पर हमारा यह प्रथम  सत्कार अविस्मर्णीय रहेगा जो हमे हौसला और उर्जा प्रदान करता रहेगा ऐसा मूल शहर की प्रथम नागरीक तथा नवनिर्वाचित नगरअध्यक्ष‌ सौ.एकता समर्थ स्थानिय प्रेस कलब की ओर से नवनिर्वाचित नगराध़्यक्ष एवं नगर सेवको के  आयोजित भव्य सत्कार कार्यक्रम मे बोल रही थी. 
This unforgettable first felicitation on a grand scale will continue to provide us with energy and courage: We will not let the public's trust break - Ekta Samarth, Mayor.
          सत्कार कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नासीर खान, प्रमुख  अतिथी सामाजिक कार्यकर्ता भगवान ढोरे , जेष्ठ पत्रकार विजय सिध्दावार, नगराध्यक्ष एकता समर्थ, पार्षद प्रशांत समर्थ मंच पर उपस्थित थे.कार्यक्रम के दौरान प्रथम नागरीक तथा नव निर्वाचित नगराध़्यक्ष एवं पार्षदों का प्रेस क्लब के अध्यक्ष‌ नासीर खान  तथा क्लब के सदस्यों के हाथों शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ  तथा स्मृती चिन्ह देकर सत्कार किया गया साथ ही पत्रकार भोजराज गोवर्धन की जिला सहकारी बोर्ड संचालक पद पर निर्विरोध नियुक्ती होने पर उनका भी नासीर खान के हाथों शाल श्रीफल स्मृती चिन्ह देकर सत्कार किया गया.
               सत्कार कार्यक्रम के अवसर पर मुल नगर परिषद के प्रथम नगराध़्यक्ष स्व. धनजी भाई विरजी शहा की प्रतिमा के समिप दिप प्रज्वलित तथा  प्रतिमा पर फुल माला अर्पित कर अभिवादन किया गया. . प्रासताविक मे प्रेस क्लब के मार्गदर्शक  तथा जेष्ठ पत्रकार विजय सिध्दावार ने अपना मनोगत में  मुल नगर परिषद के प्रथम नगराध़्यक्ष स्व. धनजी भाई शहा के स्मृती को ताजा करते हुए आगे कहा के उनके कार्यकाल मे उन्हे अनेको अडचनो का सामना करना पडा. अनेको बार न.प.की आर्थीक स्थिती बिकट होने पर उन्होंने अपनी जेब से कर्मचारीयों के वेतन चुकता किए. कभी कीसी कर्मचारी की ज़रूरत को पुरा करते तथा कर्मचारीयों को कभी निराश होने नही देते. हर नागरीक की  समस्या सुनते और उसे हल करने का प्रयास करते साथ ही वे सामाजिक कार्यों मे नित अग्रसर रहते. हमारी मांग है की उनके स्मरण में सभागृह का निर्माण कर उसे तथा जिस मार्ग पर उनका निवास था उस मार्ग को उनका नाम दिया जाए.
          भव्य सत्कार कार्यक्रम में उपस्थित पार्ष़दों मे अशोक येरमे, विलास कागदेलवार,महीला पार्षद लिना फुलझेले, नलिनी आडपवार ने अपना मनोगत व्यक्त किया. पुर्व निर्माणकार्य सभापती तथा नवनिर्वाचित पार्षद  प्रशांत समर्थ ने अपने मनोगत के दौरान स्व. धनजी भाई शाह के नाम से सभागृह बनाने तथा रेस्ट हाउस मार्ग को स्व.धनजी भाई शाह का नाम देने  का आश्वासन भी दिया. 
              अध्यक्षीय मनोगत व्यक्त करते हुए नासीर खान ने कहा के मेरी अपनी नज़र में न.प.चुनाव में कांग्रेस की भारी जित का पुरा पुरा श्रेय प्रशांत समर्थ को जाता है वह ईसलिए के जनता की नज़रों मे वह ही विश्वस्निय रहे हैं. नगर सेवक पद पर रहते हुए  उनकी सेवा नगर सेवक तक  ही मर्यादित नही रही, उन्होने शहर वासीयों की सेवा भी तन मन से की है. जब भी कोई अस्पताल में है, किसी मुसीबत मे है और किसी का फोन आता है तब वे रात हो या दिन काल अवश्य उठाते और उसकी सहायता करने पहुंच जाते उनकी निस्वार्थ जनसेवा तथा उनके  सेवाभावी चेहरे को सामने रख कर ही शहर मे मतदान हुआ है. आज 20 में से  18 कांग्रेस के नगर सेवक चुनकर आए है उन्हे चाहिए वे प्रशांत समर्थ से सिखें के जनसेवा कैसे की जाती है और जनता के बिच विश्वस्नियता कैसे स्थापित की जाती है.आगे उन्होने कहा के जनहित में अच्छे कार्यों के लिए प्रेस क्लब आपके साथ है.
            कार्यक्रम का संचालन मंगला बोरकुटे तथा आनंदराव कुडे ने किया. आभार प्रदर्शन नितेश मैकलवार ने किया. कार्यक्रम के उपरांत सुरुची भोज का आनंद नवनिर्वाचित अध्यक्ष, पार्षदो तथा उपस्थीत गणमाणन्यो ने उठाया !

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment