बल्लारपुर क्षेत्रीय इंटक कार्यालय में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया.
बल्लारपुर :-
15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली, देश को चलाने के लिए एक मसौदे की जरूरत थी तो संविधान बना, उसे लागु 26 जनवरी 1950 को किया गया, आज हम 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं आने वाली समस्याओं व संकट के समय संविधान से ही रास्ता निकाला जाता है ,The 77th Republic Day was celebrated with great enthusiasm at the Ballarpur Regional INTUC office.”हमारे पुर्वजो ने जो बलिदान दिया व हासिल किया, आज की सरकार उसके उलट कार्य कर रहीं हैं, हमारे पहले प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू जी ने अनेक उद्योग कारखानों का शुभारंभ किया जिससे हमारे वेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके, देश की तरक्की हो सके, परन्तु आज की सरकार सभी सार्वजनिक उपक्रम उद्योग धंधों को , अपने मित्रों को बेच रहीं हैं
अपने संबोधन में इंटक के क्षेत्रीय सचिव श्रीमान विस्वास सालवे कहा।
सालवे ने आगें कहा कि आज की सरकार धर्म जाति का आपस मे झगड़ा करवा रहीं हैं, वेरोजगारोकी फौज खड़ी कर रहीं हैं, उद्योगों में अशांति फैला रही हैं, 12 फरवरी को 10 ट्रेंड युनियनों द्वारा घोषित हड़ताल को सफल बनाने व 4 कोड विल का विरोध करने का आग्रह किया।
मंच पर डा. बाबासाहेब आंबेडकर जी , महात्मा गॉंधी व इंदिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण विस्वास सालवे, मोतीलाल वर्मा, चुन बाद सेंगर, संपत के कर कमलों से हुआ।
बी ओ सी एम के सचिव सिताराम निर्मल ने 77 वा गणतंत्र दिवस पर मार्ग दर्शन करते हुए सरकार के मजदूर व संगठन विरोधी कार्यों पर प्रकाश डाला, संचालन बल्लारपुर उपक्षेत्र के अध्यक्ष मोतीलाल वर्मा ने व आभार प्रदर्शन राजेन्द्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर इंटक के पदाधिकारी, सदस्य व स्कूल के छात्र भारी संख्या में उपस्थित थे मिठाई का वितरण कर कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।
0 comments:
Post a Comment