चंद्रपुर
पुलिस ने वाहन चोरी में शामिल 2 युवकों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से चोरी किए गए 4 वाहन समेत 1.80 लाख रुपये का माल जब्त किया. बालाजी वार्ड निवासी ज्वेलर्स जितेंद्र दीनानाथ द्विवेदी की हीरो मेस्ट्रो मोपेड क्र. एमएच-34 एक्यू-8129 गत दिनों रामदेवबाबा मंदिर, समाधि वार्ड परिसर से चोरी हुई थी.
संग्रहित |
इस घटना की जांच कर रही पुलिस ने विट्ठल मंदिर वार्ड निवासी कार्तिक राजू खंडाले (19) और लहूजीनगर पडोली निवासी अर्जुन उर्फ सचिन विनोद निरसरकर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की, तो उनके पास से तलाशी में हीरो मेस्ट्रो मोपेड क्र. एमएच-34 एक्यू-8129 के अलावा हीरो स्पेलेंडर, यामाहा फसीनों मोपेड, बजाज वी. 12 इन वाहनों के नंबर प्लेट नहीं है. कुल 1 लाख 80 हजार रुपये का माल जब्त किया.
दोनों आरोपी पिछले 3-4 माह से चंद्रपुर शहर और रामनगर पुलिस थाना क्षेत्र से वाहनों की चोरी में लिप्त थे. कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक डा. महेश्वर रेड्डी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपविभागीय पुलिस अधिाकरी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक एस.एस. भगत, सहा पुनि वी.एस. रहांगडाले, पुलिस कर्मी स्वामीदास चालेकर, सिद्धार्थ रंगारी, प्रकाश बलकी, संजय आतकुलवार, रामकिसन सानप, पांडुरंग वाघमोडे, उमेश रोडे, जितेंद्र चुनारकर, सचिन बुटले, प्रमोद डोंगरे ने की. जांच पुलिसकर्मी प्रकाश बलकी कर रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment