चंद्रपुर.
शनिवार की रात शहर में दिल दहलानेवाली घटना सामने आई. एक नाबालिग प्रेम युगल के शव पटरी पर क्षतविक्षत अवस्था में मिले. माना जा रहा है कि दोनों ने ट्रेन से कटकर अपनी जीवनलीला का अंत किया. वहीं दोनों के हत्या का भी संदेह जताया जा रहा है. देर रात शहर के बाबूपेठ उड़ान पुल के पास नाबालिग लड़के-लड़की का शव नजर आते ही लोगों में खलबली मच गई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतकों के नाम अनुराग मेश्राम (16) और श्रृति कुंभारे (15) बताये जा रहे हैं. दोनों महाकाली कालरी परिसर निवासी है. बताया जाता है कि दोनों नाबालिगों में प्रेम संबंध था. वहीं एक परिवार की ओर से इसे विरोध था. पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच शुरू है.
0 comments:
Post a Comment