चंद्रपुर :- वर्धा नदी चिंचोली घाट पर अवैध रेत उत्खनन करते हुए मंडल अधिकारी एवं तलाठी के पथक ने आज सुबह 3 ट्रैक्टर पकडकर तलाठी कार्यालय में लगाया है. उनके पास से 1 लाख 8 हजार रूपयों का दंड वसूला गया है.
गत महीने में वर्धा नदी के हल्लया घाट की ओर नाली खोदकर रास्ते बंद कर रेत का दोहन बंद किया गया जिसके चलते रेत चोरों ने चिंचोली घाट से रेत चोरी का सिलसिला शुरू कर दिया. आज बुधवार की सुबह मंडल अधिकारी नवले एवं उनके तलाठी के पथक ने चिंचोली घाट पर छापा मारकर रेत उत्खन कर तीन ट्रैक्टर पकडे है. दो वर्षों से रेत चोरों द्वारा वर्धा नदी घाट से रेत तस्करी हो रही है कई बाद छापा मारकर ट्रैक्टर जब्ती की कार्रवाई कर लाखों रूपये दंड वसूल किया गया. इसके बावजूद रेत तस्करी बदस्तूर जारी है. रेत तस्करी कोदेखते हुए एसडीओ ने आज मंडल अधिकारी के कार्रवाई का आदेश दिया. आज मंडल अधिकारी नवले, तलाठी दुवावार, तल्लर राहुल भोंगले छापा मारकर एमएच 34 एल 3598 एमएच 7193, एमएच 34, 3562 इन ट्रैक्टरों को रेत उत्खनन करते हुए रंगेहाथ पकड़ा. ट्रैक्टर मालिकों से 1 लाख 8 हजार रूपयें का दंड वसूला जाएगा.
0 comments:
Post a Comment