Ads

चिंचोली घाट से अवैध रेत उत्खनन, तीन ट्रैक्टर जब्त

Illegal sand excavation from Chincholi Ghat, three tractors seized

चंद्रपुर :- वर्धा नदी चिंचोली घाट पर अवैध रेत उत्खनन करते हुए मंडल अधिकारी एवं तलाठी के पथक ने आज सुबह 3 ट्रैक्टर पकडकर तलाठी कार्यालय में लगाया है. उनके पास से 1 लाख 8 हजार रूपयों का दंड वसूला गया है.

गत महीने में वर्धा नदी के हल्लया घाट की ओर नाली खोदकर रास्ते बंद कर रेत का दोहन बंद किया गया जिसके चलते रेत चोरों ने चिंचोली घाट से रेत चोरी का सिलसिला शुरू कर दिया. आज बुधवार की सुबह मंडल अधिकारी नवले एवं उनके तलाठी के पथक ने चिंचोली घाट पर छापा मारकर रेत उत्खन कर तीन ट्रैक्टर पकडे है. दो वर्षों से रेत चोरों द्वारा वर्धा नदी घाट से रेत तस्करी हो रही है कई बाद छापा मारकर ट्रैक्टर जब्ती की कार्रवाई कर लाखों रूपये दंड वसूल किया गया. इसके बावजूद रेत तस्करी बदस्तूर जारी है. रेत तस्करी कोदेखते हुए एसडीओ ने आज मंडल अधिकारी के कार्रवाई का आदेश दिया. आज मंडल अधिकारी नवले, तलाठी दुवावार, तल्लर राहुल भोंगले छापा मारकर एमएच 34 एल 3598 एमएच 7193, एमएच 34, 3562 इन ट्रैक्टरों को रेत उत्खनन करते हुए रंगेहाथ पकड़ा. ट्रैक्टर मालिकों से 1 लाख 8 हजार रूपयें का दंड वसूला जाएगा.

Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment