Ads

चंद्रपुर से नागपुर दुर्लभ रक्त पहुंचाया 1घंटे 30 मिनट में

चंद्रपुर :-अति दुर्लभ रक्त ए2बी नेगेटिव रक्त को,नागपुर,महाराष्ट्र के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल,नागपुर में भर्ती मरीज उज्जेर सिंह सऊद के लिए चंद्रपूर से एल्टिका कार द्वारा नागपुर पहुंचाया ।

बेहद दुर्लभ मिलने वाला इस रक्त के लिए मरीज को 4.5 दिन इंतजार करना पड़ा । चंद्रपुर से रक्त संयोजक रिंकु कुमरे ने काफी मशक्कत के बाद
रिंकु कुमरे ने चंद्रपूर में मौजूद इस रक्त ग्रुप के डोनर सामजिक कार्यकर्ता चंद्रपूर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के सचिव मयूर विट्ठलराव चहारे संपर्क किया और रक्तदान करने की अपील की
मयूर विट्ठलराव चहारे तुरंत आधे घंटे में संजीवनी ब्लड बैंक चंद्रपूर पहुंचकर रक्तदान किया ।
तत्पश्चात रक्त को अल्टिका कार के माध्यम से चंद्रपुर से नागपुर अल्टिक कार 1घंटे 30मिनट में भेजा गया । और नागपुर पोलिस ने बुट्टीबुरी से अस्पताल तक सिक्युरिटी दी चंद्रपुर के रिंकु कुमरे,सुनील इंगड़े,राहुल कुमरेे ने रक्त को मरीज तक पहुंचाकर मरीज की जान बचाने में अपनी अहम भूमिका अदा की।

इस केस में विशेष सहयोग संजीवनी ब्लड बैंक के अंकित निनावे भी रहा । मरीज के परिजनों ने रक्त उपलब्ध करवाने में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं और रक्तदाता मयूर विठ्ठलराव चहारे का आभार व्यक्त किया
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment