Ads

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती कामगारो ने मनाया

The birth anniversary of Chhatrapati Shivaji Maharaj was celebrated by the workers
बल्लारपूर :-बल्लारपुर क्षेत्र में पवनी ओपनकास्ट माईन के डंम्पर विभाग में आज सुबह 9 बजे, अभियंता श्रीमान दिलीप कावले व फोरमंन श्री अतुल शंखे के कर कमलों से, छत्रपती शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनायी गयी । लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने ब्रिटीश शासन काल में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने की शुरुवात कर राष्ट्रीय प्रेरणा,चेतना,स्वाभीमान, गौरव, एकता लाने जगाने का प्रयास किया, वो परंपरा विचार आज भी जारी है। महाराष्ट्र शासन अनुसार 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में जन्म हुआ, मुगल सरदार ये नही चाहते थे कि छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक हो,सो उन्होने मराठी भाषीय ब्राह्मणों को राज्याभिषेक करवाने पर मार डालने का डर भय डाल दिया, शिवाजी ने भी ये तय किया कि अब मुगलों के शासन अंतर्गत काशी के ब्राह्मण से ही राज्याभिषेक करवायेगें मुगल सरदारों को चकमा देकर पंडित गंगा बाल भट्ट व साथी रायगड पहुचें,व 6 जुन1674 को राज्याभिषेक करवाया, परंतु 12 दिन बाद ही माता जीजाबाई की मृत्यु हो गयी, इस कारण दोबारा राज्याभिषेक 4 अक्टबर 1674 को किया दो बार हुए राज्याभिषेक पर 50 लाख रू खर्च हुआ, शिवाजी ने भारतीय संस्कृती,परंपरा, मर्यादा को आगे बढाया, राजेन्द्र वर्मा ने अपने मनोगत में रखा । कार्यक्रम के सफलतार्थ फोरमंन महेन्द्र सिंह, विलास

बोनगीरवार, अमित मालेकर, विनोद बोबडे, आकाश

बाघमारे,बालाजी तगडपल्लीवार, देवीदास पिपलशेन्डे, निलेश

अटबैले,सुनिल नले,सुनिल लोनगाडगें, हरी दालवनकर,नागोबा

कुलमेंथे, ने प्रयास किया ।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment