Ads

बाघ के दहशत से 500 वेकोली मजदूरों की जान खतरे में

(जावेद शेख )प्रतिनिधीभद्रावती : माजरी क्षेत्र के ढोरवासा, तेलवासा, न्यू कुनाडा, जूना कुनाडा, माजरी खदान बंद होने के बाद खदान क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाघ आ गए हैं, इसलिए इस क्षेत्र में पालतू जानवरों का शिकार किया जा रहा है. कुछ दिन पहले एक घटना हुई थी. बाघ द्वारा मारे जा रहे पालतू जानवरो और आने जाने वाले रास्ते पर बाघ दिखने से दहशत फैल गई है. माजरी श्रमिकों के संबंध में राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ की ओर से वन विभाग को बाघ की देखभाल के लिए एक ज्ञापन दिया गया, जिसने पांच सौ श्रमिकों के जीवन को खतरे में डाल दिया है.The lives of 500 Wcl laborers are in danger due to the terror of the tiger.
वेकोली के माजरी क्षेत्र के आसपास बाघों की बड़ी संख्या है. इस खदान मार्ग पर दोपहिया वाहनों पर नागलोन, माजरी, एकोना के खुले गड्ढे वाली कोयला खदानों में पांच सौ श्रमिक काम करने जाते हैं. क्षेत्र ने इस मार्ग पर बाघ को खुलेआम घूमते हुए कई मजदूरों में देखा है. 24 अक्टूबर को माजरी कॉलोनी के एक मजदूर दीपू महतो की बाघ ने हमाला कर जन ली थी. इसलिए राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ की ओर से इंटक नेता धनंजय गुंडावर, संजय दुबे, बाबा असवले आस्वले, चंद्रकांत बोढाले, साईनाथ वाकुलकर, रवि आवारी, अनंत अंबिलकर, ओमप्रकाश वैद्य,दत्तू शैताने,बापूजी पारखी नेरश्ट्रिय कोयाला मजदुर संघ की ओर से द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी एचपी शेंडे को ज्ञापन दिया गया.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment