मुल / नासीर खान :-मुल आकापुर एम आय डी सी मे स्थित गैस सिलेंडर के गोडावून मे एक जोरदार धमाके के आवाज़ के साथ गोडावुन की पुरी सिमेंट सिट वाली छत के परखचे उड गये. यह हादसा दि. 26 को सुबह 7 से 7.30 के बिच गोडावून मे रहे गैस सिलेंडरों के फटने के कारण हुवा. हादसे मे 6 लोग गंभीर जख्मी हुए जिन्हे चंद्रपुर के डा.कुबेर के अस्पताल मे उपचार हेतू भर्ती किया गया.
पुलिस के अनुसार घटना सुबह साढे आठ बजे की बताई गयी. गोडावून छत की पुरी पुरी दुर्घटना ग्रस्त सिमेंट चादरो को देखकर यह कहा जा सकता है के वहां एक नही दो नही अनेको सिलेंडर एक साथ विस्फोट हुए जिसकी आवाज़ से पुरा एम आय डी सी और आकापुर दहल गया. फटे गैस सिलेंडर छत तोडकर बाहर गिरना निश्चित है. जिन्हे रफा दफा करने के बाद ही पुलीस को 8.30 बजे सुचना दी गयी. गैस कंपनी वालों का कहना है के जिन 6 कर्मचारीयों को चंद्रपुर डा.कुबेर के अस्पताल में भर्ती किया गया गंभीर नही है. जब गंभीर नही है तो मुल के उप जिला रूगणालय में क्यों कर भर्ती नही किया गया सिधे चंद्रपुर डा.कुबेर के अस्पताल क्यों ले जाया गया. पुलिस द्वारा पत्रकारों को भी गोडावुन परिसर और गोडावून के अंदर जाने और फोटो लेने से रोका गया. आज भी उस घटना स्थल पर होमगार्ड तैनात है गोडावुन पर ताला लगा है किसी को भी परिसर मे जाने की परवानगी नही है.पता नही किस प्रकार की लिपापोती हो रही है.
जानकारी के अनुसार संजय फ्लेम गैस एजंसी की अधिकृत मालीकी श्रीमती पटले के नाम है और चला रहा है सुधिर मेघराजानी. कहा जा रहा है के गोडावून मे भरे सिलेंडरों से गैस चोरी कर खाली सिलेंडर भरे जा रहे थे के किसी ने बिडी या सिगारेट सुलगाई और स्फोट हो गया. कुछ अध जले कपडे रोड पर पडे दिखाई दिए जो शायद फुलपैंट का उपरी हिस्सा था. जो जख्मियों को अस्पताल ले जाते समय उतार कर फेंके गये थे.
300 से 350 सिलेंडर भरे गोडावून से भारी आवाज़ के साथ छत तोडकर बाहर निकले फटे सिलेंडर गोडावून के आसपास कही भी नज़र नही आए. 7.30और 8.30 के बिच सब कुछ रफा दफा करने के तथा जख़्मियों को चंद्रपुर रवाना करने के बाद ही पुलिस को सुचित किया गया ऐसा हालात से लगता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चंद्रपुर से डाग स्काट के आकर जाने की जानकारी प्राप्त हुई है.अभी गैस कंपनी की टीम भी आने वाली है जो यह जांच करेगी के हादसा कैसे हुआ है. पुलिस ने अब तक कोई एफ आय आर दाखील नही की है. थानेदार विजय राठोड के मार्गदर्शन में पि एस आय वंजारी मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रहे है उन्हे भी गैस कंपनी की टिम की जांच रिपोर्ट का ईंतेजार है.
आकापुर एम आय डी सी गैस गोडावून से ग्राहको सिलेंडर लेने जाना होता था और अभी भी लोग गोडावुन जाकर सिलेंडर लाते दिखाई देते हैं. यह तो अच्छा हुवा के हादसा सुबह हुआ दोपहर में होता तो सिलेंडर लेने आए लोग भी हादसे के शिकार हो अस्पताल के बेड पर नज़र आते.
जिन घायल 6 कामगारों को चंद्रपुर डा. कुबेर के अस्पताल में दाखिल किया गया उनके नाम ईस प्रकार है 1)श्रीचंद अर्जुनराम बिस्नोई षलोदी जोधपुर, 2) श्रीराम भागीरथ बिश्नोई फलोदी जोधपुर, 3) कैलास। भागीरथ बिस्नोई लोनावत जोधपुर, 4) रमेश मोहनराम बिस्नोईफलोदी जोधपुर,5) महेंद्र रामरख बिश्नोई, जेस्ला जोधपुर, 6) रतिराम हनुमान बिस्नोई नौखरा जोधपुर राजस्थान.!
0 comments:
Post a Comment