घुग्घुस :- घुग्घुस परिसर में मंगलवार दिनांक 28 मार्च दोपहर 2 बजे के दरमियान राकेश जेनेकर वय 27 वर्ष गांधीनगर निवासी व शुभांगी भोंगड़े वय 24 वर्ष रामनगर निवासी ने जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।जिसमें लड़की की मौत हो गई व लड़के की का उपचार चंद्रपुर के निजी रूग्णालय में चल रहा है।
Lover Couple drank poison in Ghuggus campus
प्राप्त जानकारी अनुसार राकेश जेनेकर व शुभांगी भोंगड़े ने अपने अपने घरो से ही वीडियो कॉल कर दूध में दो चूहे मारने की पूड़ीया मिलाकर पी ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इलाज के लिए दोनो को चंद्रपुर रूग्णालय ले गए। जहां दोनो की हालत गंभीर थी। जिसमें शुभांगी भोंगड़े की उपचार के दौरान मौत हो गई व राकेश जेनेकर का इलाज चंद्रपुर रूग्णालय में चल रहा है।आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है।आगे की जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।
0 comments:
Post a Comment