Ads

घुग्घुस परिसर में प्रेमी योगल ने वीडियो कॉल कर पिया जहर

घुग्घुस :- घुग्घुस परिसर में मंगलवार दिनांक 28 मार्च दोपहर 2 बजे के दरमियान राकेश जेनेकर वय 27 वर्ष गांधीनगर निवासी व शुभांगी भोंगड़े वय 24 वर्ष रामनगर निवासी ने जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।जिसमें लड़की की मौत हो गई व लड़के की का उपचार चंद्रपुर के निजी रूग्णालय में चल रहा है।
Lover Couple drank poison in Ghuggus campus
प्राप्त जानकारी अनुसार राकेश जेनेकर व शुभांगी भोंगड़े ने अपने अपने घरो से ही वीडियो कॉल कर दूध में दो चूहे मारने की पूड़ीया मिलाकर पी ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने इलाज के लिए दोनो को चंद्रपुर रूग्णालय ले गए। जहां दोनो की हालत गंभीर थी। जिसमें शुभांगी भोंगड़े की उपचार के दौरान मौत हो गई व राकेश जेनेकर का इलाज चंद्रपुर रूग्णालय में चल रहा है।आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है।आगे की जांच घुग्घुस पुलिस कर रही है।
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment