Ads

अपनी ही कंपनी के वाहन में दबकर सुपरवाईजर की मौत

चंद्रपुर : Dhoptala Opencast Coal Mine of Wcl Ballarpur Area वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र के धोपटाला ओपनकास्ट कोयला खदान में मंगलवार की रात 11.30 बजे के दौरान निजी कंपनी के डोजर आपरेटर की लापरवाही से इसी निजी कंपनी के सुपरवाईजर की डोजर के नीचे आने से मौत हो गई. घटना को लेकर आज बुधवार को कंपनी के कामगारों ने कामबंद आंदोलन कर तीव्र रोष जताया जिससे काफी समय तक तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हुई.Supervisor buried in his own company's vehicle

मृतक का नाम नागराज पोनगंटी 32 जो मूलत: तेलंगाना का निवासी है. पुलिस फरार डोजर आपरेटर की तलाश कर रही है.accident in dhoptala mine
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार धोपटाला ओपन कास्ट में निजी कंपनी को काम का ठेका मिला है. कोयला निकालने के लिए ओबी बैच तैयार करने का काम शुरू था. इस काम पर तेलंगाना निवासी नागराजू पोनगंटी साईडिंग सुपरवाईजर पद पर कार्यरत थे. मंगलवार 9 मई की रात 11.30 बजे ओबी बेच पर चैन डोजर आपरेटर ने वाहन रिवर्स लिया जिसकी नागराजू पोनगंटी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. उनका क्षत विक्षत शव तुरंत घटना स्थल से गायब कर दिया गया.
इस बीच सुबह होने पर अन्य कामगारों को रात में हुई घटना का पता चल गया और सुबह से ही खदान में तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई.कामगारों ने लगभग 5 घंटे तक खदान को पूरी तरह से बंद रखा.
इस बीच इंटक नेता एवं ओबीसी वेलफेयर एसेा. बल्लारपुर क्षेत्र के समन्वयक आर. आर.यादव,, क्षेत्रीय अध्यक्ष रवि डाहुले, एम.के.सेलोटे, महादेव तपासे, आयटक के नेता दिलीप कनकुलवार, भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के नेता पाडुरंग नंदूरकर ने आंदोलनकारी लोगों के बीच जाकर मृतक के परिवार को नियमों के तहत मुआवजा दिलाने के लिए हामी भरी और तुरंत घटना स्थल का पंचनामा कर लिखित में मुआवजा एग्रीमेंट करने की बात करने पर मामला शांत हुआ. इसके बाद खदान का काम शुरू हो पाया.Workers demonstrated for compensation
इस घटना को लेकर कामगारों का वेकोलि प्रबंधन के खिलाफ काफी रोष दिखाई दिया. कामगारों का आरोप था. रात में खदान में काम लिया जाता है जबकि दूर दूर तक लाईट कोई व्यवस्था नहीं होती है. साथ ही सुरक्षा के किसी भी नियमों का पालन नहीं किया जाता है. जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां लाईट की कोई व्यवस्था नहीं थी. और मृतक का सिर फटने से उसका भेजा बाहर आकर वही पड़ा हुआ था. उनके शरीर कई हिस्से घटनास्थल पर मौजूद थे.
इस मामले में डोजर आपरेटर रवींद्र कुमार के खिलाफ मामला पंजीबध्द किया गया है उसकी पुलिस तलाश कर रही है.
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment