मुल (नासीर खान):मुल तालुका के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांदापुर हेटी के पास अंदाज 2 बजे के करीब एक ईमली के पेड पर बिजली गिरने से पेड के निचे खडे आश्रीत छह लोगों मे से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी पांच लोग घायल हो गये.One dead, five injured due to lightning
मौसम के बदलते रूख हवा तुफान बारीश बिजली की कडकडाहट के बिच घर की ओर जा रहे प्रमोद लाटेलवार, संजय मारोती नकले, विनोद सदोबा पाल, वसंत प्रकाश तिवाडे, बालु तुकारामजी तिवाडे और येलप्पा श्रीगिरवार ऐसे छह लोग पेड के निचे खडे थे के कडकडाहट के साथ बिजली पेड पर गिरी जिसमे प्रमोद लाटेलवार नामक युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी जिसकी उम्र 32 बतायी गयी अन्य पांच घायलों को ग्रामीणो ने मूल उप जिला रूग्णालय में भर्ती कराया .
प्रमोद लाटेलवार विवाहीत था पास ही के बियर बार में काम करता था. हादसे की सुचना प्राप्त होते ही प्रभारी उप विभागिय अधिकारी तथा तहसिलदार डा. रविंद्र होली ने घटना स्थल को भेट दी. शासन के नियमनुसार मृतक के परीवार को आर्थिक सहाय्यता की मांग उप सरपंच अशोक मार्गनवार ने की है !
0 comments:
Post a Comment