मुल/ नासीर खान :-राज्य स्तरीय आंतर महाविद्यालय देशभक्ती गित गायन स्पर्धा कर्मविर भाउराव पाटील महाविदयालय भारसिंगी की छात्रा कु. विशाखा राऊत ने तो नेवाजा बाई हिरकणी महाविद्यालय ब्रम्हपुरी के सचिन ठेंगडे ने दुसरा स्थान प्राप्त किया है . शिक्षण प्रसारक मंडल मुल के संस्थापक , पुर्व सांसद स्वर्गिय वि .तु .नागापुरे के स्मृति पर राज्य स्तरीय आंतर महाविद्यालय देशभक्ती पर गित गायन स्पर्धा का आयोजन किया गया था .It is necessary for students to have artistic qualities--Dr.Maniyar
उपरोक्त गायन स्पर्धा आयोजन के अवसर पर महाविद्यालय भारसिंगी के संगीत विभाग प्रमुख डा .भाविक मनियार, कार्यक्रम अध्यक्ष अड .अनिल वैरागडे सचिव शिक्षण प्रसारक मंडल मुल तथा पुर्व प्राचार्य शशिकांत धर्माधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे .
डा.भाविक मनियार ने अपने मार्गदर्शन पर भाषण मे कहा के विद्यार्थियों में साहित्य की रूची होना जरूरी है . हर एक विद्यार्थी में कला गुण होना आवश्यक है आगे ईस सत्य को उजागर करते हुए उन्होने कहा के युवा पिढी भावुक होती दिखाई दे रही है जिवण में सफल होने के लीए भविष्य को बदलना संभव नही है बल्की अपनी आदतों में बदलाव लाना जरुरी है . स्पर्धा परिक्षक के रूप में कुमदीनी भोयर और अशोक येरमे ने परिक्षक के कामकाज को अंजाम दीया .!
0 comments:
Post a Comment