Ads

लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी की समिक्षा बैठक

मुल / नासीर खान :-आगामी लोकसभ चुनाव को ध्यान मे रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार )की ओर से मुल तालुका स्तर पर आयोजित समिक्षा बैठक राष्ट्रवादी के चंद्रपुर जिला अध्यक्ष नितीन भटारकर की प्रमुख उपस्थिती मे तथा मुल राष्ट्रवादी तालुका अध्यक्ष‌ मंगेश पोटवार की अध्यक्षता मे असंख्य राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं की उपस्थिती मेंसंपन्न हुई.Review meeting of Nationalist Party regarding Lok Sabha elections
ईस विशेष समिक्षा बैठक मे राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा राज्य के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजित दादा पवार द्वारा बहुजन विकास संदेश को लेकर ग्रामिण ईलाकों में राष्ट्रवादी पार्टी की शाखाएं आरंभ करने का संकल्प उपस्थितअसंख्य कार्यकर्ताओं के बिच लिया गया. आगामी लोकसभा चुनाव में महायुती के घटक पक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता अजित पवार के सैनिक के रुप में महत्वपूर्ण कामगिरी और भुमिका निभाएंगे ऐसी अपेक्षा मुल तालुका राष्ट्रवादी अध्यक्ष‌ मंगेश पोटवार ने जताई है.
समिक्षा बैठक में मुल तालुका की असंख्य महिलाओं ने अजित दादा पवार के प्रती श्रद्धा और विश्वास दर्शाते हुए राष्ट्रवादी के जिलाअध्यक्ष नितिन भटारकर और तालुका अध्यक्ष‌ मंगेश पोटवार तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस में प्रवेश किया ईस अवसर पर मुल शहर अध्यक्ष आकाश येसनकर,युवक तालुका अध्यक्ष‌ रोहीत कामले, महिला ता.अध्यक्ष संगिता गेडाम,महीला ता. अध्यक्ष‌ धारा ताई मेश्राम. सामाजिक न्याय अध्यक्ष‌ गुड्डू निमगडे,ओबीसी आघाडी ता. अध्यक्षता वासुदेव पिपरे,ता. उप अध्यक्ष उमा जी चुधरी, दामोधर सोनुले, वैद्यकिय मदत ता. अध्यक्षता आ आनंदराव गोहणे, अल्पसंख्यांक शहर अध्यक्षता आशु खान, शोशल मिडीया प्रमुख भावेश रामटेके, सुनिल कामडी, वतन चिकाटे आदी असंख्य राष्ट्रवादी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
****************************************************
Share on Whatsapp

About The Chandrapur Times

यह पोर्टल संपादक, मालिक, प्रकाशक राजेश सनमाहेन सोलापनद्वारा कार्यालय साप्ताहिक दि चंद्रपुर टाइम्स, आक्केवार वाडी, वॉर्ड नं. १, चंद्रपुर, से प्रकाशित किया गया है । प्रकाशित किसी भी लेखन सामग्री पर संपादक सहमत ही हो यह आवश्यक नही । प्रकाशित कि सी भी लेखनपर आपत्ती हाने पर उनका निस्तारण सूचना प्रौद्योगिकी (प्लेटफ़ॉर्म दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) विनियम 2021 के तहत किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment